ऋषिकेश: अभिनेत्री आरती नागपाल ने ऋषिकेश पहुंचकर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट की. इस दौरान अभिनेत्री आरती नागपाल ने कहा कि मां गंगा के तट पर स्वामी चिदानन्द के सान्निध्य में उन्हें काफी आनन्द की प्राप्ति हुई है. यहां की दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से हृदय में शान्ति एवं आत्मबल का संचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस दिव्यधाम में व्यतीत किये पल उनके लिये अविस्मरणीय हैं.
गौर हो कि अभिनेत्री आरती नागपाल परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से कई चीजों पर विस्तार से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने साध्वी भगवती से भी मुलाकात की. साथ ही अपने जीवन के अनुभवों को उनसे साझा किया. अभिनेत्री आरती नागपाल ने अपनी आध्यात्मिक जिज्ञासाओं को लेकर भी मार्गदर्शन प्राप्त किया.
यह भी पढे़ं-ई-फिटनेस ऐप लॉन्च करने वाला ये बना देश का पहला जिला, विभागीय कार्यों में आएगी पारदर्शिता
वहीं स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ’आज की युवा पीढ़ी फिल्म जगत के लोगों से बहुत जल्दी प्रभावित होती है यदि भारत के युवा रोल मॉडल मिलकर हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रकृति, पर्यावरण, जल एवं नदियों के संरक्षण के लिये प्रेरित करें तो यह एक प्रभावी कदम होगा.
बता दें कि अभिनेत्री आरती नागपाल टार्जन, छुट्टी का दिन, खुद्दार, डांस पार्टी, मदुमथी तमिल, काला सम्राज्य, गुड्डू सरगना, दैनिक बलात्कार, जय श्री आये माटा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वे फिल्मों के अलावा द्रौपदी, किट्टी पार्टी, जय माता दी, महाभारत में गांधारी जैसे धारावाहिकों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं.