ETV Bharat / state

अभिनेत्री आरती नागपाल को भायी तीर्थ नगरी, कहा- दिव्यधाम में बिताये पल अविस्मरणीय - आरती नागपाल का ऋषिकेश दौरा

अभिनेत्री आरती नागपाल ने ऋषिकेश पहुंचकर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट की. साथ ही अपने जीवन के अनुभवों को उनसे साझा किया. अभिनेत्री नागपाल ने अपनी आध्यात्मिक जिज्ञासाओं को लेकर भी मार्गदर्शन प्राप्त किया.

actress aarti nagpal latest rishikesh visit , ऋषिकेश पहुंची आरती नागपाल
अभिनेत्री आरती नागपाल पंहुची परमार्थ निकेतन.
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 9:32 AM IST

ऋषिकेश: अभिनेत्री आरती नागपाल ने ऋषिकेश पहुंचकर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट की. इस दौरान अभिनेत्री आरती नागपाल ने कहा कि मां गंगा के तट पर स्वामी चिदानन्द के सान्निध्य में उन्हें काफी आनन्द की प्राप्ति हुई है. यहां की दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से हृदय में शान्ति एवं आत्मबल का संचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस दिव्यधाम में व्यतीत किये पल उनके लिये अविस्मरणीय हैं.

गौर हो कि अभिनेत्री आरती नागपाल परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से कई चीजों पर विस्तार से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने साध्वी भगवती से भी मुलाकात की. साथ ही अपने जीवन के अनुभवों को उनसे साझा किया. अभिनेत्री आरती नागपाल ने अपनी आध्यात्मिक जिज्ञासाओं को लेकर भी मार्गदर्शन प्राप्त किया.

यह भी पढे़ं-ई-फिटनेस ऐप लॉन्च करने वाला ये बना देश का पहला जिला, विभागीय कार्यों में आएगी पारदर्शिता

वहीं स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ’आज की युवा पीढ़ी फिल्म जगत के लोगों से बहुत जल्दी प्रभावित होती है यदि भारत के युवा रोल मॉडल मिलकर हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रकृति, पर्यावरण, जल एवं नदियों के संरक्षण के लिये प्रेरित करें तो यह एक प्रभावी कदम होगा.

बता दें कि अभिनेत्री आरती नागपाल टार्जन, छुट्टी का दिन, खुद्दार, डांस पार्टी, मदुमथी तमिल, काला सम्राज्य, गुड्डू सरगना, दैनिक बलात्कार, जय श्री आये माटा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वे फिल्मों के अलावा द्रौपदी, किट्टी पार्टी, जय माता दी, महाभारत में गांधारी जैसे धारावाहिकों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं.

ऋषिकेश: अभिनेत्री आरती नागपाल ने ऋषिकेश पहुंचकर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट की. इस दौरान अभिनेत्री आरती नागपाल ने कहा कि मां गंगा के तट पर स्वामी चिदानन्द के सान्निध्य में उन्हें काफी आनन्द की प्राप्ति हुई है. यहां की दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से हृदय में शान्ति एवं आत्मबल का संचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस दिव्यधाम में व्यतीत किये पल उनके लिये अविस्मरणीय हैं.

गौर हो कि अभिनेत्री आरती नागपाल परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से कई चीजों पर विस्तार से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने साध्वी भगवती से भी मुलाकात की. साथ ही अपने जीवन के अनुभवों को उनसे साझा किया. अभिनेत्री आरती नागपाल ने अपनी आध्यात्मिक जिज्ञासाओं को लेकर भी मार्गदर्शन प्राप्त किया.

यह भी पढे़ं-ई-फिटनेस ऐप लॉन्च करने वाला ये बना देश का पहला जिला, विभागीय कार्यों में आएगी पारदर्शिता

वहीं स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ’आज की युवा पीढ़ी फिल्म जगत के लोगों से बहुत जल्दी प्रभावित होती है यदि भारत के युवा रोल मॉडल मिलकर हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रकृति, पर्यावरण, जल एवं नदियों के संरक्षण के लिये प्रेरित करें तो यह एक प्रभावी कदम होगा.

बता दें कि अभिनेत्री आरती नागपाल टार्जन, छुट्टी का दिन, खुद्दार, डांस पार्टी, मदुमथी तमिल, काला सम्राज्य, गुड्डू सरगना, दैनिक बलात्कार, जय श्री आये माटा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वे फिल्मों के अलावा द्रौपदी, किट्टी पार्टी, जय माता दी, महाभारत में गांधारी जैसे धारावाहिकों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं.

Intro:ऋषिकेश--अभिनेत्री आरती नागपाल जिन्होने फिल्म टार्जन, छुट्टी का दिन, खुद्दार, डांस पार्टी, मदुमथी तमिल, काला सम्राज्य, गुड्डू सरगना, दैनिक बलात्कार, जय श्री आये माटा एवं टीवी धारावाहिक द्रौपदी, किट्टी पार्टी, जय माता दी, महाभारत में गांधारी आदि अनेक यादगार फिल्मों एवं टीवी धारावाहिक में काम किया, अभिने़त्री आरती नागपाल परमार्थ निकेतन पंहुची। 


Body:वी/ओ--उन्होने आध्यात्मिक गुरू परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट किया।अभिनेत्री ने अपने जीवन से जुड़ें खेल, माॅडलिंग एवं फिल्मों से सम्बंधित बातों को साध्वी भगवती सरस्वती से साझा किया साथ ही अपनी आध्यात्मिक जिज्ञासाओं को लेकर भी मार्गदर्शन प्राप्त किया।अभिने़त्री आरती नागपाल ने पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान स्वामी चिदानन्द ने कहा कि ’आज की युवा पीढ़ी फिल्म जगत के लोगों से बहुत जल्दी प्रभावित होने लगती  है अतः यदि भारत के युवा रोल माडॅल मिलकर हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रकृति, पर्यावरण, जल एवं नदियों के संरक्षण के लिये प्रेरित करें तो यह एक प्रभावी कदम होगा और युवाओं की सोच में भी करिश्माई बदलाव सम्भव है। उन्होने कहा कि भारत की युवा शक्ति ने बड़ी से बड़ी क्रान्ति की है। आज दुनिया को ’स्वच्छता क्रान्ति’ की आवश्यकता हैै। सम्पूर्ण विश्व के लोग प्रदूषित होते जल और पर्यावरण के कारण चिंतित हैं। उनमें जागरूकता लाने के लिये हमें अपनी आवाज को बुलंद करना होगा। यह कार्य संत, नायक और गायक मिलकर करें तो विलक्षण परिणाम प्राप्त होंगे।’


Conclusion:वी/ओ-- प्रस्थान करते हुये प्रसिद्ध अभिनेत्री आरती नागपाल ने कहा कि ’माँं गंगा के तट पर स्वामी चिदानन्द के सान्निध्य से मुझे अप्रतिम आनन्द की प्राप्ति हुई है। यहां की दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से हृदय में शान्ति एवं आत्मबल का संचार हो रहा है। इस दिव्यधाम में व्यतीत किये पल मेरे लिये अविस्मर्णीय है। परमार्थ की गंगा आरती तो सचमुच अद्भुत है।’
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.