ETV Bharat / state

देहरादून पहुंचे बॉलीवुड के Bad Man, टॉक शो में साझा किये जीवन के अनुभव

एक्टर गुलशन ग्रोवर (Actor Gulshan Grover reached Dehradun) शनिवार को देहरादून पहुंचे. यहां उन्होंने एक टॉक शो (Gulshan Grovers talk show in Dehradun) में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए अपने जीवन के अनुभव साझा किये.

Actor Gulshan Grover reached Dehradun
देहरादून पहुंचे बॉलीवुड के Bad Man
author img

By

Published : May 14, 2022, 8:08 PM IST

देहरादून: बॉलीवुड के Bad Man गुलशन ग्रोवर शनिवार को देहरादून के झाझरा स्थित एक निजी कॉलेज में पहुंचे. जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ एक talk show के किया. इस दौरान गुलशन ने अपने बचपन के दिनों की यादों को स्टूडेंट्स के साथ साझा किया. गुलशन ग्रोवर ने कहा जब वह स्कूल में थे तो उनके पिता को उस दौरान अपने करियर में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके कारण उनको बुरे दौर से गुजरना पड़ा. तब उन्हें अपनी ट्यूशन फीस के लिए घर-घर जाकर डिटर्जेंट बेचना पड़ा.

गुलशन ग्रोवर ने कहा कम उम्र में डिटर्जेंट सेल्समैन से लेकर बॉलीवुड में अपना रास्ता बनाने और बॉलीवुड का BAD MAN बनने तक कई उतार चढ़ाव उन्हें देखने को मिले हैं. गुलशन ग्रोवर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि यह कहानी सुनाने का मकसद सिर्फ इतना है कि आप सब लोग इससे प्रेरित हों.

देहरादून पहुंचे बॉलीवुड के Bad Man

पढ़ें- सविता कंसवाल ने एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा, दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की फतह

ग्रोवर ने कहा वह बचपन मे एक औसत और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के हिस्सा थे, लेकिन मेरे पिता ने मुझे और मेरे भाई बहनों को हमेशा यही सिखाया की समस्याओं से ऊपर उठकर हमारे सपनों और महत्वकांक्षाओं को पूरा करना चाहिए. यह सब केवल शिक्षा के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है.

Actor Gulshan Grover reached Dehradun
देहरादून पहुंचे बॉलीवुड के Bad Man

पढ़ें- खटीमा: नदी में गाद भर जाने से किसान परेशान, फसल हो रही बर्बाद

बॉलीवुड के BAD MAN गुलशन ग्रोवर ने कहा आज वह बहुत खुश हैं कि बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी उन्हें पहचान मिली है. उन्होंने कहा मुझे अपने बॉलीवुड के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों पर भी गर्व होता है, जिन्होंने हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. जिसमें प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर और अनिल कपूर जैसे अभिनेता शामिल हैं. गुलशन ग्रोवर को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आए. निजी कॉलेज के छात्रों सहित शिक्षकों ने BAD MAN के साथ सेल्फी लेकर लम्हे को यादगार बनाया.

देहरादून: बॉलीवुड के Bad Man गुलशन ग्रोवर शनिवार को देहरादून के झाझरा स्थित एक निजी कॉलेज में पहुंचे. जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ एक talk show के किया. इस दौरान गुलशन ने अपने बचपन के दिनों की यादों को स्टूडेंट्स के साथ साझा किया. गुलशन ग्रोवर ने कहा जब वह स्कूल में थे तो उनके पिता को उस दौरान अपने करियर में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके कारण उनको बुरे दौर से गुजरना पड़ा. तब उन्हें अपनी ट्यूशन फीस के लिए घर-घर जाकर डिटर्जेंट बेचना पड़ा.

गुलशन ग्रोवर ने कहा कम उम्र में डिटर्जेंट सेल्समैन से लेकर बॉलीवुड में अपना रास्ता बनाने और बॉलीवुड का BAD MAN बनने तक कई उतार चढ़ाव उन्हें देखने को मिले हैं. गुलशन ग्रोवर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि यह कहानी सुनाने का मकसद सिर्फ इतना है कि आप सब लोग इससे प्रेरित हों.

देहरादून पहुंचे बॉलीवुड के Bad Man

पढ़ें- सविता कंसवाल ने एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा, दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की फतह

ग्रोवर ने कहा वह बचपन मे एक औसत और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के हिस्सा थे, लेकिन मेरे पिता ने मुझे और मेरे भाई बहनों को हमेशा यही सिखाया की समस्याओं से ऊपर उठकर हमारे सपनों और महत्वकांक्षाओं को पूरा करना चाहिए. यह सब केवल शिक्षा के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है.

Actor Gulshan Grover reached Dehradun
देहरादून पहुंचे बॉलीवुड के Bad Man

पढ़ें- खटीमा: नदी में गाद भर जाने से किसान परेशान, फसल हो रही बर्बाद

बॉलीवुड के BAD MAN गुलशन ग्रोवर ने कहा आज वह बहुत खुश हैं कि बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी उन्हें पहचान मिली है. उन्होंने कहा मुझे अपने बॉलीवुड के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों पर भी गर्व होता है, जिन्होंने हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. जिसमें प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर और अनिल कपूर जैसे अभिनेता शामिल हैं. गुलशन ग्रोवर को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आए. निजी कॉलेज के छात्रों सहित शिक्षकों ने BAD MAN के साथ सेल्फी लेकर लम्हे को यादगार बनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.