ETV Bharat / state

नशा तस्कर रूबी और तनबीर पर गुंडा एक्ट में कार्रवाई, जिलाबदर के लिए DM को भेजी रिपोर्ट - देहरादून ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए देहरादून में नशा तस्करों पर भी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने महिला सहित दो तस्करों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की.

dehradun
नशा तस्करों पर गुंडा एक्ट में कार्रवा
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 6:01 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है. देहरादून जिले में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के साथ नशा तस्करों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने नशे की तस्करी के मामले में एक महिला सहित दो तस्करों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है. वहीं दोनों को जिलाबदर करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी.

उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में उन्होंने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. साथ ही लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई करने को कहा था. ताकि चुनाव में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर प्रतिबंधित पशु मांस मामला: तीन आरोपियों को पुलिस ने किया चिह्नित, 10 टीम यूपी में दे रही दबिश

कोतवाल पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि तनवीर निवासी मेहूंवाला और रूबी साहनी निवासी ग्रीन व्यू चांचक बंजारावाला कई बार मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वर्तमान में दोनों जमानत पर बाहर हैं. आरोपियों के चुनाव के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने की आशंका है. ऐसे में दोनों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने दोनों को जिले से बाहर भेजने की अनुमति मांगी है. इस संबंध में जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार को रिपोर्ट भेजी गई है.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है. देहरादून जिले में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के साथ नशा तस्करों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने नशे की तस्करी के मामले में एक महिला सहित दो तस्करों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है. वहीं दोनों को जिलाबदर करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी.

उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में उन्होंने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. साथ ही लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई करने को कहा था. ताकि चुनाव में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर प्रतिबंधित पशु मांस मामला: तीन आरोपियों को पुलिस ने किया चिह्नित, 10 टीम यूपी में दे रही दबिश

कोतवाल पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि तनवीर निवासी मेहूंवाला और रूबी साहनी निवासी ग्रीन व्यू चांचक बंजारावाला कई बार मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वर्तमान में दोनों जमानत पर बाहर हैं. आरोपियों के चुनाव के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने की आशंका है. ऐसे में दोनों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने दोनों को जिले से बाहर भेजने की अनुमति मांगी है. इस संबंध में जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार को रिपोर्ट भेजी गई है.

Last Updated : Jan 13, 2022, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.