देहरादून: शहर में दो रियल स्टेट बिल्डरों के कई दफ्तरों पर जीएसटी टीम ने छापेमारी कर 15 करोड़ से अधिक की जीएसटी टैक्स की चोरी पकड़ी है. छापेमारी के दौरान जीएसटी टीम ने दोनों बिल्डरों के कार्यालय से टैक्स चोरी के दस्तावेज बरामद कर उन्हें कब्जे में लिया है. जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक टैक्स चोरी के आरोप में पकड़े गए दोनों बिल्डरों के 100 करोड़ से अधिक के रियल एस्टेट कारोबार में 15 करोड़ से अधिक जीएसटी चोरी का प्रकरण सामने आया है. इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक जीएसटी टीम को इस बात की भी आशंका है कि आरोपित बिल्डरों के कारोबार में हवाला का पैसा विदेशों से निवेश हो सकता है. ऐसे में जीएसटी टीम इन सभी आशंकाओं के दृष्टिगत तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है.
पढ़ें: रायवाला के रिसॉर्ट में आबकारी विभाग की छापेमारी, बरामद हुईं महंगी शराब की बोतलें
केंद्रीय जीएसटी टीम के रडार पर देहरादून के कई अन्य रियल स्टेट बिल्डर कारोबारी भी चल रहे हैं. ऐसे में जीएसटी टीम अलग-अलग बिल्डरों, व्यापार और टैक्स से संबंधित जानकारी एकत्र कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में केंद्रीय जीएसटी टीम टैक्स चोरी के मामले में कई बिल्डरों पर कार्रवाई कर सकती है.