ऋषिकेश:अंकिता हत्याकांड (ankita murder case) के बाद हत्यारोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया. जिसके बाद तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी मामले को लेकर एसडीएम यमकेश्वर प्रमोद कुमार से बात की गई. जिसमें एसडीएम यमकेश्वर प्रमोद कुमार ने बुलडोजर चलाने या ध्वस्तीकरण को लेकर कोई प्रशासनिक आदेश नहीं दिया गया था. उन्होंने कहा मामले में डीएम के आदेश के बाद जांच की जा रही है.
एसडीएम यमकेश्वर प्रमोद कुमार ने कहा बीते दो दिनों से प्रशासन की टीम लगातार अवैध होटल और रिजॉर्ट पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज एसडीएम यमकेश्वर की अगुवाई में मानकों के विरुद्ध संचालित हो रहे तीन रिजॉर्ट को सील (action on illegal resort ) कर दिया है, जबकि कई और रिजॉर्ट की पड़ताल भी प्रशासनिक टीम कर रही है.
रविवार को यमकेश्वर एसडीएम प्रमोद कुमार ने गंगा भोगपुर क्षेत्र में संचालित कहीं रिजॉर्ट की जांच की. इस दौरान उन्होंने नियमों की अनदेखी पर तीन रिजॉर्ट को सील किया, जबकि कई और रिजॉर्ट की पड़ताल भी प्रशासनिक टीम कर रही है.
पढे़ं- मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, नैनीताल में पांच रिजॉर्ट सील
यमकेश्वर एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रशासन पहले भी नियमों का उल्लंघन करने वाले रिजॉर्ट संचालकों के खिलाफ कार्यवाही कर चुका है. अंकिता हत्याकांड के बाद इस तरह की कार्रवाई में और तेजी लाई गई है. उन्होंने बताया आगे भी यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा.
बता दें मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश में माहौल बिगाड़ने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भले ही कोई कितनी रसूख वाला क्यों ना हो. ताजा मामले में ऋषिकेश लक्ष्मण झूला में अंकिता हत्याकांड के आरोपी रिजॉर्ट मालिक की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर रिजॉर्ट को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी गई. मुख्यमंत्री का यह संदेश है कि गलत करने वाले की जगह सिर्फ जेल में है.