विकासनगर: कोतवाली पुलिस लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध खनन में लगे 4 ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया है.
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई है. गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु मुखबिर की सूचना के आधार पर यमुना नदी में अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दी गई. जिसमें 4 ट्रैक्टर ट्राली, अवैध खनन एवं लावारिस वाहन सीज किए गये.
पढ़ें- CM धामी ने किया मिशन 2022 का आगाज, श्रीनगर को नगर निगम समेत दीं ये सौगात
कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया अवैध खनन करने वालों की मदद करने के लिए पुलिस की रेकी करने वाले व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर अपनी अपनी मोटरसाइकिल यमुना नदी के आसपास छोड़कर मौके से फरार हो गए. मोटर साइकिल, छोटा हाथी में लोड कर थाने लाया गया. जिन्हे लावारिस में दाखिल किया गया है. उन्होंने कहा अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है.