ETV Bharat / state

चकराता में 18 होटल और रिजॉर्ट्स का हुआ चालान, बिना पंजीकरण चल रहा था बिजनेस

अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) के बाद पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड पर हैं. प्रदेश में होटल, होम स्टे व रिजॉर्ट का औचक निरीक्षण (Home Stay Checking) किया जा रहा है. इसी क्रम में चकराता क्षेत्र में भी अभियान चलाया गया. पंजीकृत न पाए जाने पर अट्ठारह होटल, होम स्टे व रिजॉर्ट (Chakrata Resort Checking) के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 7:12 AM IST

देहरादून: पर्यटन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाते हुए चकराता क्षेत्र में चल रहे होटल, होम स्टे व रिजॉर्ट का निरीक्षण (Home Stay Checking) किया गया. साथ ही अनियमितता मिलने पर चालानी और जुर्माने की कार्रवाई की गई. पंजीकृत न पाए जाने पर अट्ठारह होटल, होम स्टे व रिजॉर्ट (Chakrata Resort Checking) के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.

गौर हो कि अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) के बाद पुलिस-प्रशासन लगातार होम स्टे और रिजॉर्ट्स का निरीक्षण कर रहे हैं. देहरादून में सहायक पर्यटन अधिकारी एचएल आर्य के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. टीम द्वारा चकराता बाजार पुरोड़ी व आसपास चल रहे 34 होटल, होम स्टे व रिजॉर्ट का निरीक्षण (Chakrata Home Stay Checking) किया गया. निरीक्षण के दौरान चार होम स्टे व 7 होटल पंजीकृत मिले, जबकि पांच होटल बंद पाए गए.
पढ़ें-नाबालिग से दुराचार का मामला, उपपा ने आरोपी की संपत्ति जब्त करने की उठाई मांग

वहीं 18 लोगों के खिलाफ दस दस हजार के चालान किये गए. दो होटलों के कर्मचारियों का सत्यापन न पाए जाने पर उनके खिलाफ भी पुलिस द्वारा 83 पुलिस एक्ट में दस दस हजार के चालान की कार्रवाई की गई. पर्यटन अधिकारी एचएल आर्य ने बताया कि सभी अपंजीकृत होटल, होम स्टे और रिजॉर्ट संचालकों को एक सप्ताह के भीतर पंजीकरण की कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी गयी है. साथ ही छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.

देहरादून: पर्यटन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाते हुए चकराता क्षेत्र में चल रहे होटल, होम स्टे व रिजॉर्ट का निरीक्षण (Home Stay Checking) किया गया. साथ ही अनियमितता मिलने पर चालानी और जुर्माने की कार्रवाई की गई. पंजीकृत न पाए जाने पर अट्ठारह होटल, होम स्टे व रिजॉर्ट (Chakrata Resort Checking) के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.

गौर हो कि अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) के बाद पुलिस-प्रशासन लगातार होम स्टे और रिजॉर्ट्स का निरीक्षण कर रहे हैं. देहरादून में सहायक पर्यटन अधिकारी एचएल आर्य के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. टीम द्वारा चकराता बाजार पुरोड़ी व आसपास चल रहे 34 होटल, होम स्टे व रिजॉर्ट का निरीक्षण (Chakrata Home Stay Checking) किया गया. निरीक्षण के दौरान चार होम स्टे व 7 होटल पंजीकृत मिले, जबकि पांच होटल बंद पाए गए.
पढ़ें-नाबालिग से दुराचार का मामला, उपपा ने आरोपी की संपत्ति जब्त करने की उठाई मांग

वहीं 18 लोगों के खिलाफ दस दस हजार के चालान किये गए. दो होटलों के कर्मचारियों का सत्यापन न पाए जाने पर उनके खिलाफ भी पुलिस द्वारा 83 पुलिस एक्ट में दस दस हजार के चालान की कार्रवाई की गई. पर्यटन अधिकारी एचएल आर्य ने बताया कि सभी अपंजीकृत होटल, होम स्टे और रिजॉर्ट संचालकों को एक सप्ताह के भीतर पंजीकरण की कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी गयी है. साथ ही छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.