विकासनगर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है. इसी दौरान अनलॉक वन का दूसरा चरण भी चल रहा है. सरकार ने दुकानें खोलने की छूट के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के कुछ नियम भी बनाए हैं. विकासनगर पुलिस ने जब बाजार चौकी क्षेत्र में निरीक्षण किया तो 19 दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते पाए गए. इनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.
गुरुवार को एसएसआई नरेश शर्मा अपनी टीम के साथ विकासनगर बाजार चौकी क्षेत्र में दौरे पर निकले. इस दौरान नियमों का उल्लंघन कर रहे 19 दुकानदारों का चालान किया. मुख्य बाजार क्षेत्र में बेतरतीब खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई की गई. 15 वाहनों का भी चालान किया गया.
ये भी पढ़ें: मिठाई लेकर हरिद्वार से साहिया पहुंचा बोलेरो वाहन, सैंपल जांच के लिए भेजा
कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए बनायी गयी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी गाइडलाइंस का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.