विकासनगर: राजधानी देहरादून के थाना कालसी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की जांच की जा रही है. आरोपी युवक पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
कालसी थाना अध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया कि पुलिस को इस घटना की सूचना किसी व्यक्ति ने शिकायत पत्र देकर की. जिसमें बताया गया कि उसकी नाबालिग बेटी को साहिल नाम का युवक बहला-फुसलाता है. साथ ही वह लंबे समय से उसके साथ अश्लील हरकतें करता आ रहा है. करीब एक महीने पहले उसके साथ बलात्कार जैसी घटना को उसने अंजाम दिया. साथ ही परिजनों को बताने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी.
पढ़ें- अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन सख्त, होटल और रिसॉर्ट्स के नाप जोख की कार्रवाई शुरू
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साहिल को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कक्षा 9 तक पढ़ा है. वह कई सालों से ट्रैक्टर ट्रॉली चलाने का काम करता है. इसी बीच उसकी उसकी मुलाकात हरिपुर विद्यालय में पढ़ने वाली लड़की से जान पहचान हुई. जिसके बाद वे लगातार एक दूसरे से मिलते रहे.