ETV Bharat / state

स्टार भारत चैनल पर कॉपीराइट एक्ट उल्लंघन का आरोप, सीरियल 'निमकी मुखिया' के निर्माता को कोर्ट नोटिस - देहरादून के अधिवक्ता व लेखक रूपनारायण सोनकर

स्टार भारत चैनल के टीवी शो निमकी मुखिया पर कंटेंट चोरी करने का आरोप लगा है. वकील व लेखक रूपनारायण सोनकर द्वारा सीरियल के निर्माता के खिलाफ वाद दायर किया गया है. कोर्ट ने स्टार भारत टीवी चैनल के सीईओ जमा हबीब सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

वकील व लेखक रूपनारायण सोनकर.
author img

By

Published : May 4, 2019, 7:36 PM IST

Updated : May 4, 2019, 9:22 PM IST

देहरादून: स्टार भारत चैनल के चर्चित टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' पर कॉपीराइट एक्ट उल्लंघन का आरोप लगा है. देहरादून के वकील व लेखक रूपनारायण सोनकर ने सीरियल के निर्माता पर उनके दो उपन्यासों से कंटेट चोरी करने का आरोप लगाया है. सोनकर का कहना है कि सीरियल की कहानी उनके उपन्यास 'डंक' और नाटक 'खल छल नीति' से संबंधित है.

जानकारी देते रूपनारायण सोनकर.

रूपनारायण सोनकर ने देहरादून अपर जिला न्यायाधीश वाणिज्य कोर्ट में कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 62 के तहत स्टार भारत टीवी चैनल के सीरियल 'निमकी मुखिया' के निर्माता जमा हबीब के खिलाफ सिविल वाद दायर किया. इस संबंध में अपर न्यायाधीश वाणिज्य विन्ध्याचल सिंह की अदालत ने स्टार भारत टीवी चैनल सीईओ जमा हबीब सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.

पढ़ें- पति को था पत्नी के अवैध संबंध होने का शक, पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

देहरादून के अधिवक्ता व लेखक रूपनारायण सोनकर का कहना है कि उनके द्वारा साल 2007 व 2011 में लिखे गए दो उपन्यास 'डंक' और नाटक 'खल छल नीति' के अंश चोरी करके इस नाटक को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि 'डंक' में एक चैप्टर 'प्रधानपति के कारनामे' है. कहानी में इसी के थीम, डायलॉग आदि लेखक के बिना अनुमति के धारावाहिक में प्रयोग किये गए हैं. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के टीवी सीरियल प्रोड्यूसर जमा हबीब ने अपने टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' का प्रसारण कॉपीराइट का उल्लंघन करके किया है.

Accused of copyright infringement on Star India channel.
स्टार भारत टीवी चैनल के सीईओ और अन्य के खिलाफ जारी नोटिस.

ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 3 पर भी लगाए थे कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप
रूपनारायण सोनकर ने इससे पहले भी चर्चाओं में रहे हैं जब उन्होंने बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की फिल्म कृष-3 की कहानी को लेकर भी आरोप लगाते हुए कोर्ट में मुकदमा दायर किया था. सोनकर के मुताबिक उनके द्वारा लिखे गए उपन्यास 'सूअरदान' की कहानी के अंश इस्तेमाल कर कृष 3 फिल्म बनाई थी. इस मामले पर कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है.

देहरादून: स्टार भारत चैनल के चर्चित टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' पर कॉपीराइट एक्ट उल्लंघन का आरोप लगा है. देहरादून के वकील व लेखक रूपनारायण सोनकर ने सीरियल के निर्माता पर उनके दो उपन्यासों से कंटेट चोरी करने का आरोप लगाया है. सोनकर का कहना है कि सीरियल की कहानी उनके उपन्यास 'डंक' और नाटक 'खल छल नीति' से संबंधित है.

जानकारी देते रूपनारायण सोनकर.

रूपनारायण सोनकर ने देहरादून अपर जिला न्यायाधीश वाणिज्य कोर्ट में कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 62 के तहत स्टार भारत टीवी चैनल के सीरियल 'निमकी मुखिया' के निर्माता जमा हबीब के खिलाफ सिविल वाद दायर किया. इस संबंध में अपर न्यायाधीश वाणिज्य विन्ध्याचल सिंह की अदालत ने स्टार भारत टीवी चैनल सीईओ जमा हबीब सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.

पढ़ें- पति को था पत्नी के अवैध संबंध होने का शक, पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

देहरादून के अधिवक्ता व लेखक रूपनारायण सोनकर का कहना है कि उनके द्वारा साल 2007 व 2011 में लिखे गए दो उपन्यास 'डंक' और नाटक 'खल छल नीति' के अंश चोरी करके इस नाटक को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि 'डंक' में एक चैप्टर 'प्रधानपति के कारनामे' है. कहानी में इसी के थीम, डायलॉग आदि लेखक के बिना अनुमति के धारावाहिक में प्रयोग किये गए हैं. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के टीवी सीरियल प्रोड्यूसर जमा हबीब ने अपने टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' का प्रसारण कॉपीराइट का उल्लंघन करके किया है.

Accused of copyright infringement on Star India channel.
स्टार भारत टीवी चैनल के सीईओ और अन्य के खिलाफ जारी नोटिस.

ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 3 पर भी लगाए थे कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप
रूपनारायण सोनकर ने इससे पहले भी चर्चाओं में रहे हैं जब उन्होंने बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की फिल्म कृष-3 की कहानी को लेकर भी आरोप लगाते हुए कोर्ट में मुकदमा दायर किया था. सोनकर के मुताबिक उनके द्वारा लिखे गए उपन्यास 'सूअरदान' की कहानी के अंश इस्तेमाल कर कृष 3 फिल्म बनाई थी. इस मामले पर कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है.

Intro:देहरादून

स्टार भारत चेन्नल के चर्चित टीवी सीरियल "निमकी मुखिया" कॉपीराइट एक्ट उल्लंघन के चलते कोर्ट प्रक्रिया में फंसता दिखता नजर आ रहा हैं। दरसल सीरियल के निर्माता पर दो उपन्यासों के कॉपी राइट चोरी का आरोप लगा हैं। इस मामलें में देहरादून के वकील व लेखक- रूपनारायण सोनकर ने अपने उपन्यास "डंक" और नाटक "खल छल नीति" के कॉपीराइट चोरी करने का आरोप लगाते हुए देहरादून अपर जिला न्यायाधीश वाणिज्य कोर्ट में कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 62 के अंतर्गत स्टार भारत टीवी चैनल प्रसारित होने वाले सीरियल "निमकी मुखिया" के निर्माता- जमा हबीब के खिलाफ सिविल वाद दायर किया है। इस संबंध में अपर न्यायधीश वाणिज्य- विद्यांचल सिंह की अदालत में स्टार भारत टीवी चैनल सीईओ जमा हबीब सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट नोटिस जारी किया है।






Body:

देहरादून के अधिवक्ता व लेखक रूपनारायण सोनकर ने आरोप लगाया हैं कि उनके द्वारा वर्ष 2007 व 2011 में लिखी गई दो उपन्यास " डंक" और नाटक "खल छल नीति" के अंश चोरी करके बॉलीवुड के टीवी सीरियल प्रोडूसर -जमा हबीब ने अपने टीवी सीरियल निमकी" मुखिया" उनके उपन्यास के नाटक का कॉपीराइट उल्लंघन कर प्रसारण किया है। रूपनारायण सोनकर के मुताबिक उनके उपन्यास "डंक" में एक चैप्टर प्रधान पति के कारनामों का लिखा गया है, ऐसे में उनकी कॉपी राइट का उल्लंघन करते हुए स्टार भारत के सीरियल सीरियल "निमकी मुखिया" में कहानी, थीम, डायलॉग आदि लेखक के बिना अनुमति के धारावाहिक में प्रयोग किए गए हैं।
इतना ही नहीं उपन्यासकार रूपनारायण सोनकर का आरोप है कि उनके द्वारा लिखे गए नाटक "खल छल नीति" के भी अधिकतर भाग भी टीवी सीरियल "निमकी मुखिया" में प्रयोग किए गए हैं.


कॉपीराइट उल्लंघन 3 साल की सजा व अर्थ दंड का प्रावधान: रूपनारायण सोनकर

स्टार भारत टीवी चैनल के सीरियल मामलें पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने वाले उपन्यासकार रूपनारायण सोनकर के मुताबिक कॉपीराइट उल्लंघन एक्ट 1957 सेक्शन 62 सिविल मेटर के अलावा एक्ट 1957 सेक्शन 63 क्रिमिनल के तहत मामला सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट के साथ 3 साल की सजा सहित अर्थदंड का प्रावधान है। ऐसे में यह एक सगैय अपराध की श्रेणी में आता है ।

बाइट- रूपनारायण सोनकर,उपन्यासकार( लेखक) अभियोजन पक्ष



Conclusion:रितिक रोशन की फिल्म कृष 3 पर भी लगाए थे कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप

देहरादून के अधिवक्ता व उपन्यासकार- रूपनारायण सोनकर ने इससे पहले भी बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की फ़िल्म कृष 3 की कहानी को लेकर भी आरोप लगाते हुए कोर्ट में मुकदमा दायर किया हुआ है, सोनकर के मुताबिक उनके द्वारा लिखे गए उपन्यास "सूअरदान" की कहानी कॉपीराइट उल्लंघन कर फिल्म निर्माता राकेश रोशन द्वारा अपने बेटे रितिक रोशन को लेकर- कृष 3 फिल्म बनाई गई थी, इस मामले पर कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है।

Last Updated : May 4, 2019, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.