देहरादून: राज्य सरकार की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद शादियों में 200 मेहमानों को घटा कर 100 कर दिया गया है. ऐसे में दिसंबर महीने में होने वाली शादियों को लेकर परिवारों को चिंता सताने लग गई है. क्योंकि सभी ने शादियों के लिए 200 कार्ड छपवा कर मेहमानों को बंटवा दिए हैं, तो ऐसे में अब किस तरह से मेहमानों को मना किया जाएगा. जिससे शादी में सिर्फ 100 ही मेहमान आयें. इस तरह से अचानक नई गाइडलाइन के बाद शादी वाले परिवारों को संकट में डाल दिया गया है.
हालांकि एसडीम की मानें तो 5-6 दिन छूट रहेगी और जिसने 200 मेहमानों की अनुमति ले रखी है, तो उनको अपने मेहमान कम करने की ज़रूरत नही है. लेकिन 5 दिन के बाद सभी को नई गाइडलाइन के अनुसार 100 लोगों की ही अनुमति लेनी होगी.
क्लेमनटाउन निवासी संजय रावत का कहना है कि उनके बेटे की 10 दिसंबर की शादी है, और उन्होंने 15 दिन पहले ही शादी के कार्ड बांटे हैं. लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार अब कैसे अपने मेहमानों को घटाने का काम कर सकते हैं. ऐसे ही कई लोग जो नई गाइडलाइन के अनुसार 100 मेहमानों को निमंत्रित करेंगे. नई गाइडलाइन आने के बाद अब वर-वधू पक्ष शादी में आने वाले महमानों के लिए संख्या घटाने का काम कर रहे हैं.
वहीं, शादी में 200 मेहमानों के बजाय अब 100 लोगों की अनुमति के बाद टेंट कारोबारियों और कैटरर्स को भी काफी नुकसान होने वाला है. नई गाइडलाइन के अनुसार सभी काम 50 प्रतिशत कम हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस पर मुन्ना की चुटकी, कहा- 'सूत ना कपास, जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा'
एसडीम गोपाल बिनवाल ने बताया कि जिन लोगों ने 5-6 दिन के अंदर शादियों में 200 मेहमानों की अनुमति ले रखी है, तो उनको छूट दे दी गई है. लेकिन इसके बाद सभी को गाइडलाइन के अनुसार 100 मेहमानों की ही अनुमति लेनी होगी, और अगर कोई गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.