ETV Bharat / state

उत्तराखंड की खूनी सड़कें! सड़क हादसों में 824 लोगों की गई जान, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 8:59 PM IST

सड़क पर वाहन से होने वाली दुर्घटना के चलते लाखों लोग जान गंवाते हैं. दुनिया में भारत ऐसे मुल्कों की लिस्ट में शुमार हैं, जहां सबसे ज्यादा लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं. सरकार ने NCRB रिपोर्ट जारी की है. साल 2021 में 2020 की तुलना में ज्यादा लोगों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: देश में हर साल सड़क हादसों की वजह से हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं. सड़क हादसों को लेकर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी ने ताजा रिपोर्ट जारी (NCRB report 2021) की है, जिसमें साल 2021 में देशभर में कुल 4.22 लाख सड़क हादसे हुए थे. इनमें इनमें 1.73 लाख लोगों ने जान गंवा (NCRB report 2021 on road accident) दी. उत्तराखंड की बात करे तो प्रदेश में साल 2021 में 824 लोग सड़क हादसे का शिकार हुए (824 people died in road accident) हैं.

एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार (Uttarakhand NCRB report) उत्तराखंड में साल 2021 में कुल 1405 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 824 की मौत हुई हैं. सबसे ज्यादा मौत दो पहिया वाहन सवारों की हुई है. दो पहिया वाहन की वजह से हुए सड़क हादसों में उत्तराखंड के अंदर 548 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं. साल 2021 में सबसे ज्यादा सड़क हादसे मार्च महीने में 149 हुए है. वहीं सबसे कम सड़क दुर्घटना मई में 60 दर्ज की गई है.
पढ़ें- NCRB की चौंकाने वाली रिपोर्ट, उत्तराखंड में हर दिन रेप की शिकार हो रहीं महिलाएं

उत्तराखंड में सड़क हादसों की वजह से जहां 824 लोगों की मौत हुई है और 1127 लोग घायल हुए हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में सबसे ज्यादा 24711 मौतें उत्तर प्रदेश की सड़कों पर हुईं. जबकि तमिलनाडु 16685 मौतों के साथ सड़क हादसों में दूसरे स्थान पर है. रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि कड़े यातायात नियमों और सुधारित सड़क प्रबंधन के बावजूद 2021 में देश में सड़क हादसों की संख्या बीते वर्ष 2020 के मुकाबले अधिक रही.

वर्ष 2021 में कुल 4,22,659 सड़क हादसे हुए. जबकि 2020 में यह संख्या 3,68,828 थी. रिपोर्ट के अनुसार आमतौर पर सड़क हादसों में मौतों से ज्यादा लोग घायल होते हैं. लेकिन मिजोरम, पंजाब, झारखंड और उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों में लोगों के घायल होने की तुलना में ज्यादा मौतें हो रही हैं.

देहरादून: देश में हर साल सड़क हादसों की वजह से हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं. सड़क हादसों को लेकर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी ने ताजा रिपोर्ट जारी (NCRB report 2021) की है, जिसमें साल 2021 में देशभर में कुल 4.22 लाख सड़क हादसे हुए थे. इनमें इनमें 1.73 लाख लोगों ने जान गंवा (NCRB report 2021 on road accident) दी. उत्तराखंड की बात करे तो प्रदेश में साल 2021 में 824 लोग सड़क हादसे का शिकार हुए (824 people died in road accident) हैं.

एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार (Uttarakhand NCRB report) उत्तराखंड में साल 2021 में कुल 1405 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 824 की मौत हुई हैं. सबसे ज्यादा मौत दो पहिया वाहन सवारों की हुई है. दो पहिया वाहन की वजह से हुए सड़क हादसों में उत्तराखंड के अंदर 548 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं. साल 2021 में सबसे ज्यादा सड़क हादसे मार्च महीने में 149 हुए है. वहीं सबसे कम सड़क दुर्घटना मई में 60 दर्ज की गई है.
पढ़ें- NCRB की चौंकाने वाली रिपोर्ट, उत्तराखंड में हर दिन रेप की शिकार हो रहीं महिलाएं

उत्तराखंड में सड़क हादसों की वजह से जहां 824 लोगों की मौत हुई है और 1127 लोग घायल हुए हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में सबसे ज्यादा 24711 मौतें उत्तर प्रदेश की सड़कों पर हुईं. जबकि तमिलनाडु 16685 मौतों के साथ सड़क हादसों में दूसरे स्थान पर है. रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि कड़े यातायात नियमों और सुधारित सड़क प्रबंधन के बावजूद 2021 में देश में सड़क हादसों की संख्या बीते वर्ष 2020 के मुकाबले अधिक रही.

वर्ष 2021 में कुल 4,22,659 सड़क हादसे हुए. जबकि 2020 में यह संख्या 3,68,828 थी. रिपोर्ट के अनुसार आमतौर पर सड़क हादसों में मौतों से ज्यादा लोग घायल होते हैं. लेकिन मिजोरम, पंजाब, झारखंड और उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों में लोगों के घायल होने की तुलना में ज्यादा मौतें हो रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.