ETV Bharat / state

ASI की पड़ताल में खुलासा, उत्तराखंड में 2 पौराणिक मंदिर हुए गायब, ब्रिटिश काल के दो चर्च होंगे संरक्षित

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मौजूद दो पौराणिक मंदिरों के खंडहर भी गायब हो गए हैं. वहीं देहरादून जिले के चकराता कस्बे में अंग्रेजों के समय के दो स्कॉटिश और एंजेलिक चर्च को संरक्षित सूची में दर्ज किया जाएगा.

Heritage Temple
विरासत वाले मंदिर
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 9:46 AM IST

Updated : Jun 6, 2023, 10:22 AM IST

देहरादून: इतिहास और पुराणों में अपना एक अलग महत्व रखने वाले देवभूमि उत्तराखंड में कई ऐसे पौराणिक महत्व के मंदिर हैं जो सातवीं और आठवीं शताब्दी के बताए जाते हैं. इन्हीं में से 2 मंदिरों का अस्तित्व खतरे में है. यह नक्शे से भी गायब होने की कगार पर आ गए हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. इसके साथ ही उत्तराखंड के चकराता में रोमन शैली के बने ऐतिहासिक स्कॉटिश और एंजेलिक चर्च आज जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं. जल्द ही एएसआई की टीम इन चर्चों का संरक्षण करने की रणनीति बना रही है.

कुटुंबरी मंदिर के अवशेष हुए गायब: अल्मोड़ा के द्वाराहाट में स्थित एक पहाड़ी पर कुटुंबरी मंदिर के अवशेष आज नष्ट होते जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आसपास के ग्रामीणों ने इस मंदिर के अवशेषों का इस्तेमाल किया है. यह मंदिर तकरीबन आठवीं शताब्दी में कत्यूरी शासकों द्वारा निर्मित बताया जाता है. इस क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने वर्ष 1915 में इस मंदिर के साथ-साथ कुल 7 मंदिरों को अपने अधीन लिया था. वहीं इस मंदिर का जिक्र एएसआई के 1957 के अभिलेखों में मिला है. इसके बाद के घटनाक्रम में वर्ष 1964 में मंदिर के बेहद कम अवशेष मौके पर मौजूद मिले. धीरे-धीरे मंदिर का नाम-ओ-निशान मिटने लगा. बताया जाता है कि आसपास के लोगों ने मंदिर के अवशेषों का अपने घरों के निर्माण में प्रयोग किया है. हालांकि एएसआई की टीम इस पर जांच कर रही है.

वैरापट्टन मंदिर भी मिसिंग की सूची में: दूसरा मंदिर, रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पास ढिकुली का वैराटपट्टन मंदिर है. वैराटपट्टन मंदिर 7वीं शताब्दी में एक राजधानी क्षेत्र था. इस जगह पर अब घने वन हैं. वर्ष 2013 में यहां एक शिवालय के अवशेष मिले थे. जिसके बाद एएसआई ने इसे संरक्षित स्मारक घोषित कर दिया था. मगर धीरे-धीरे यहां के अवशेष भी गायब हो गए हैं. अब एएसआई ने इसको भी मिसिंग स्मारक की सूची में शामिल कर लिया है. ये दोनों मंदिर हमारे देश के खोए हुए 50 स्मारकों की सूची में शामिल किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Kainchi Dham Master Plan: मानसखंड प्रोजेक्ट से बदलेगी कैंची धाम की तस्वीर, 'कायाकल्प' के लिए तैयार हुआ मास्टर प्लान

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का क्या कहना है: इस पूरे मामले पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट मनोज सक्सेना का कहना है कि यह पुराना मामला है. इस पर लगातार अध्ययन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के तमाम अध्ययनों को लेकर वह दिल्ली में मौजूद अपने वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर अपडेट और जांच रिपोर्ट भेजते रहते हैं. यह भी एक रूटीन विषय है.

देहरादून: इतिहास और पुराणों में अपना एक अलग महत्व रखने वाले देवभूमि उत्तराखंड में कई ऐसे पौराणिक महत्व के मंदिर हैं जो सातवीं और आठवीं शताब्दी के बताए जाते हैं. इन्हीं में से 2 मंदिरों का अस्तित्व खतरे में है. यह नक्शे से भी गायब होने की कगार पर आ गए हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. इसके साथ ही उत्तराखंड के चकराता में रोमन शैली के बने ऐतिहासिक स्कॉटिश और एंजेलिक चर्च आज जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं. जल्द ही एएसआई की टीम इन चर्चों का संरक्षण करने की रणनीति बना रही है.

कुटुंबरी मंदिर के अवशेष हुए गायब: अल्मोड़ा के द्वाराहाट में स्थित एक पहाड़ी पर कुटुंबरी मंदिर के अवशेष आज नष्ट होते जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आसपास के ग्रामीणों ने इस मंदिर के अवशेषों का इस्तेमाल किया है. यह मंदिर तकरीबन आठवीं शताब्दी में कत्यूरी शासकों द्वारा निर्मित बताया जाता है. इस क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने वर्ष 1915 में इस मंदिर के साथ-साथ कुल 7 मंदिरों को अपने अधीन लिया था. वहीं इस मंदिर का जिक्र एएसआई के 1957 के अभिलेखों में मिला है. इसके बाद के घटनाक्रम में वर्ष 1964 में मंदिर के बेहद कम अवशेष मौके पर मौजूद मिले. धीरे-धीरे मंदिर का नाम-ओ-निशान मिटने लगा. बताया जाता है कि आसपास के लोगों ने मंदिर के अवशेषों का अपने घरों के निर्माण में प्रयोग किया है. हालांकि एएसआई की टीम इस पर जांच कर रही है.

वैरापट्टन मंदिर भी मिसिंग की सूची में: दूसरा मंदिर, रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पास ढिकुली का वैराटपट्टन मंदिर है. वैराटपट्टन मंदिर 7वीं शताब्दी में एक राजधानी क्षेत्र था. इस जगह पर अब घने वन हैं. वर्ष 2013 में यहां एक शिवालय के अवशेष मिले थे. जिसके बाद एएसआई ने इसे संरक्षित स्मारक घोषित कर दिया था. मगर धीरे-धीरे यहां के अवशेष भी गायब हो गए हैं. अब एएसआई ने इसको भी मिसिंग स्मारक की सूची में शामिल कर लिया है. ये दोनों मंदिर हमारे देश के खोए हुए 50 स्मारकों की सूची में शामिल किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Kainchi Dham Master Plan: मानसखंड प्रोजेक्ट से बदलेगी कैंची धाम की तस्वीर, 'कायाकल्प' के लिए तैयार हुआ मास्टर प्लान

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का क्या कहना है: इस पूरे मामले पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट मनोज सक्सेना का कहना है कि यह पुराना मामला है. इस पर लगातार अध्ययन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के तमाम अध्ययनों को लेकर वह दिल्ली में मौजूद अपने वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर अपडेट और जांच रिपोर्ट भेजते रहते हैं. यह भी एक रूटीन विषय है.

Last Updated : Jun 6, 2023, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.