मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शिशु विद्या मंदिर सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में एमपीजी कॉलेज के छात्रों को एबीवीपी की सदस्यता दिलाई गई. एसएफडी प्रमुख आशीष जोशी ने नए सदस्यों को सदस्यता दिलाई.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि एबीवीपी छात्र संगठन छात्र हित और देश हित के लिए कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. इस अवसर पर एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले छात्रों सिद्धार्थ पंवार और विशाल भंडारी ने कहा कि एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण करने पर वह इस गर्व की अनुभूति कर रहे हैं कि वह विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के सदस्य बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: सल्ट उपचुनाव: सहानुभूति और मोदी नाम से बीजेपी जीतेगी सीट?
छात्रों ने कहा कि वह संगठन की गतिविधियों और छात्र के हितों के लिए सक्रिय रूप से कार्य करते रहेंगे और संगठन को आगे बढ़ाने में अपना पूरा सहयोग देंगे. इस मौके पर कॉलेज के कई छात्रों ने भी संगठन की सदस्यता ली.