देहरादून: सूबे में पहाड़ों से गायब चल रहे चिकित्सक अचानक स्वास्थ्य महानिदेशालय पर हाजिरी देने आ पहुंचे हैं, जिन्हें निदेशालय स्तर से उनके पोस्टिंग स्थानों पर भेज दिया गया है. चिकित्सकों की वापसी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित सरकारी अस्पतालों से बिना सूचना दिए ड्यूटी छोड़ने वाले डॉक्टर अचानक पहाड़ों पर काम करने के लिए तैयार हो गए. एक दो नहीं बल्कि करीब 40 डॉक्टरों ने स्वास्थ्य महानिदेशालय पहुंचकर पहाड़ी क्षेत्रों में काम करने की इच्छा जताई है. हालांकि, डॉक्टर का पहाड़ी क्षेत्र पर ड्यूटी देने का ये इरादा बेवजह नहीं है.
पढ़ें- CM त्रिवेंद्र सिंह बोले- उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला ड्रोन एप्लीकेशन रिसर्च सेंटर
दरअसल, स्वास्थ्य महानिदेशालय स्तर पर 63 डॉक्टर्स की सेवाएं समाप्त करने और बांडधारी डॉक्टर से वसूली की तैयारी करने के बाद 40 डॉक्टर कार्रवाई के डर से निदेशालय में ड्यूटी पर जाने को तैयार हो गए, जिनमें से 31 डॉक्टर को पहाड़ी क्षेत्रों में उनके पूर्व के स्थानों पर नियुक्ति दे दी गई.
बता दें कि हाल ही में ईटीवी भारत में डॉक्टर पर कार्रवाई होने से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद स्वास्थ्य महानिदेशालय ने 63 डॉक्टर पर कार्रवाई की और अब ईटीवी भारत के पास मौजूद एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार 40 डॉक्टर ने कार्रवाई के डर से फिर नियुक्ति देने की इच्छा जताई है.