देहरादून: अपहरण के एक मामले में पिछले 25 साल से फरार चल रहा आरोपी आखिकार देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ गया. देहरादून पुलिस ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम जसविंदर सिंह है, जो मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है. जिसके खिलाफ देहरादून की शहर कोतवाली में लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज था.
पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक, जसविंदर सिंह के खिलाफ 1995 में देहरादून की शहर कोतवाली में लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था. आरोपी के ऊपर पुलिस ने दस हजार रुपए का इनाम भी रखा था, लेकिन पिछले 25 सालों में पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं लगा था. वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने कई सालों से वांछित चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था. जिसके बाद ऐसे आरोपियों की धरपकड़ के लिए दोबारा अभियान छेड़ा गया.
पढ़ें- DGP अशोक कुमार का बड़ा फैसला, सिपाहियों की वर्दी में भी लगेगा मोनोग्राम
ऐसे में पुलिस ने एक बार फिर जसविंदर सिंह की कुंडली खंगालनी शुरू की. जसविंदर के रिश्तेदार और यार दोस्तों के बारे में भी जानकारी जुटाई गई. इसी बीच पुलिस को उसके मुंबई और पुणे में होने की जानकारी मिली. आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम मुंबई भेजी गई.
जिसके बाद देहरादून पुलिस ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया. जिसे ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया, जहां उसे कोर्ट में पेश कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी 25 साल से फरार था. जिसे देहरादून पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है.