देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इंटरमीडिएट के 95,645 छात्र पास हुए हैं. इंटर का रिजल्ट 80.26 प्रतिशत रहा. हाईस्कूल का रिजल्ट 76.91 प्रतिशत रहा है. देहरादून के अभय बड़ोनी ने इंटरमीडिएट में प्रदेश में 24वां स्थान हासिल किया है.
अभय बडोनी का कहना है कि उनकी तरफ से इंटरमीडिएट में कोई खास तैयारी नहीं की गई. बस रेगुलर पढ़ाई के जरिए ही उन्होंने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. अभय बताते हैं कि फिलहाल, ऑनलाइन क्लासेस में छात्रों को ज्यादा ध्यान देना होगा और ऑनलाइन ही स्टडी मैटेरियल ढूंढने की कोशिश करनी होगी.
सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य भानु प्रकाश गुप्ता कहते हैं कि कोरोना के दौरान हुई परीक्षाओं में छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. कई विद्यार्थियों को तो दूसरे जिलों में वापस भेज दिया गया. जिन को काफी मशक्कत के बाद परीक्षाएं दिलवाई गई. इन सबके बावजूद शिक्षक छात्रों के परिणाम से बेहद खुश हैं.
ये भी पढ़ें: बोर्ड रिजल्ट: इस साल भी लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में 82.65%, इंटर में 83.63% उत्तीर्ण
उत्तराखंड में आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड की तरफ से लॉकडाउन में कोई परीक्षाएं नहीं कराई गई थी. जबकि, उत्तराखंड बोर्ड ने कोरोना खतरे के बीच बची हुई परीक्षाओं को पूरा करवाया था. कोरोना संकट की वजह से इस बार उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट करीब 2 महीने की देरी से आया.