देहरादूनः उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए एक पोस्टर से विवाद बढ़ गया है. पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए भाजपा ने आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, आप का कहना है कि भाजपा आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है.
दरअसल आप ने शहर में एक पोस्टर लगाया है. पोस्टर में पार्टी के सीएम चेहरा रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को एक तरफ देशभक्त, जबकि दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को एक नेता के रूप में दर्शाया गया है. पोस्टर पर भाजपा ने आपत्ति जताते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद का कहना है भाजपा आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर घबरा गई है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से आम आदमी पार्टी द्वारा जो काम किए जा रहे हैं, उससे भाजपा को अपना जनाधार खतरे में नजर आ रहा है. भाजपा बौखला गई है.
ये भी पढ़ेंः मॉनसून सत्र@तीसरा दिन: विपक्ष ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा, भू-कानून पर भी गरमाया सदन
रविंद्र सिंह आनंद का कहना है कि हड़बड़ाहट में भाजपा आप कार्यकर्ताओं के ऊपर मुकदमे दर्ज करा रही है और उनसे मारपीट कर रही है. भाजपा इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देकर सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. आप ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा के कार्यकर्ता कई जगह आम आदमी पार्टी के पोस्टर फाड़ रहे हैं और उनके कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे हैं.