ETV Bharat / state

कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े को लेकर आप का प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन - आम आदमी पार्टी ने घड़ा फोड़कर नारेबाजी विरोध प्रदर्शन किया

कुंभ में कोरोना की फर्जी जांच को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक पाप का घड़ा फोड़ा.

Aam Aadmi Party's protest
आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 7:20 PM IST

देहरादून/रुद्रप्रयाग/ऋषिकेश/टनकपुर: महाकुंभ में कोरोना जांच में हुए घोटाले के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर प्रतीकात्मक पाप के घड़े को फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदेशभर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यालय तक जुलूस निकाला. पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय जाने से रोक दिया. पुलिस के रोके जाने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रोड पर धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि भाजपा के पाप का घड़ा पूरी तरह से भर गया है. उन्होंने कहा कि कुंभ में भाजपा नेताओं की साठगांठ से निजी लैब को कोरोना जांच का ठेका दिया गया, जिससे फर्जी जांच के नाम पर लाखों लोगों की जान से खिलवाड़ किया गया है.

पढे़ं-Kumbh Fake Corona Test: अब इन 22 डॉक्टरों पर कार्रवाई की तलवार, 26 जून तक पेशी के आदेश

कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े की न्यायिक जांच की मांग

टनकपुर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर भाजपा कार्यालय के सामने प्रतीकात्मक पाप का घड़ा फोड़कर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोरोना टेस्ट में हुए घोटाले की न्यायिक जांच और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. वहीं आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता वर्मा ने कहा कि कुंभ में कोरोना जांच में हुए घोटाले और भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ पाप का घड़ा फोड़कर पूरे उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन किया गया है. इसी के तहत चंपावत में भी बीजेपी के पाप का घड़ा फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कुंभ में हुए कोरोना घोटाले में सिटिंग जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की मांग की.

पढे़ं-तीरथ कैबिनेट की बैठक कल, हाईकोर्ट की फटकार के बाद चारधाम यात्रा पर हो सकता है विचार

सरकार के घोटालों का पर्दाफाश हो रहा

रुद्रप्रयाग में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोरोना जांच में हुए घोटाले को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में आए दिन नए घोटालों का पर्दाफाश हो रहा है. जिस कुंभ मेले के आयोजन को लेकर सरकार अपनी पीठ थपथपाते हुए नहीं थक रही है. उसी कुंभ में भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के नए आयाम हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी सैम्पलिंग में हुए घोटाले से भाजपा सरकार की पोल खोलकर रख दी है.

पढे़ं-जरूरी खबर: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में अटल आयुष्मान कार्ड से हृदय रोगों का होगा इलाज

जनता भाजपा को सत्ता से करेगी बेदखल

ऋषिकेश में कुंभ मेले में हुए आरटीसीपीआर फर्जीवाड़े के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने घड़े को फोड़ कर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के पाप के घड़े को फोड़कर सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी.

देहरादून/रुद्रप्रयाग/ऋषिकेश/टनकपुर: महाकुंभ में कोरोना जांच में हुए घोटाले के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर प्रतीकात्मक पाप के घड़े को फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदेशभर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यालय तक जुलूस निकाला. पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय जाने से रोक दिया. पुलिस के रोके जाने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रोड पर धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि भाजपा के पाप का घड़ा पूरी तरह से भर गया है. उन्होंने कहा कि कुंभ में भाजपा नेताओं की साठगांठ से निजी लैब को कोरोना जांच का ठेका दिया गया, जिससे फर्जी जांच के नाम पर लाखों लोगों की जान से खिलवाड़ किया गया है.

पढे़ं-Kumbh Fake Corona Test: अब इन 22 डॉक्टरों पर कार्रवाई की तलवार, 26 जून तक पेशी के आदेश

कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े की न्यायिक जांच की मांग

टनकपुर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर भाजपा कार्यालय के सामने प्रतीकात्मक पाप का घड़ा फोड़कर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोरोना टेस्ट में हुए घोटाले की न्यायिक जांच और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. वहीं आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता वर्मा ने कहा कि कुंभ में कोरोना जांच में हुए घोटाले और भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ पाप का घड़ा फोड़कर पूरे उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन किया गया है. इसी के तहत चंपावत में भी बीजेपी के पाप का घड़ा फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कुंभ में हुए कोरोना घोटाले में सिटिंग जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की मांग की.

पढे़ं-तीरथ कैबिनेट की बैठक कल, हाईकोर्ट की फटकार के बाद चारधाम यात्रा पर हो सकता है विचार

सरकार के घोटालों का पर्दाफाश हो रहा

रुद्रप्रयाग में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोरोना जांच में हुए घोटाले को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में आए दिन नए घोटालों का पर्दाफाश हो रहा है. जिस कुंभ मेले के आयोजन को लेकर सरकार अपनी पीठ थपथपाते हुए नहीं थक रही है. उसी कुंभ में भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के नए आयाम हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी सैम्पलिंग में हुए घोटाले से भाजपा सरकार की पोल खोलकर रख दी है.

पढे़ं-जरूरी खबर: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में अटल आयुष्मान कार्ड से हृदय रोगों का होगा इलाज

जनता भाजपा को सत्ता से करेगी बेदखल

ऋषिकेश में कुंभ मेले में हुए आरटीसीपीआर फर्जीवाड़े के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने घड़े को फोड़ कर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के पाप के घड़े को फोड़कर सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.