ETV Bharat / state

चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, रविंद्र जुगरान की घर वापसी, फिर बीजेपी में शामिल - आप नेता रविंद्र जुगरान ने घर वापसी कर ली

उत्तराखंड में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और नेता रविंद्र जुगरान बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर जुगरान ने कहा कि, बीजेपी में आना उनकी सिर्फ इच्छा ही नहीं बल्कि संकल्प भी है.

Ravindra Jugran
रविंद्र जुगरान ने की घर वापसी
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 7:39 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान होने से ठीक पहले प्रदेश में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और आप नेता रविंद्र जुगरान ने घर वापसी कर ली है. रविंद्र जुगरान फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रविंद्र जुगरान को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही रविंद्र जुगरान बीजेपी से आम आदमी पार्टी में गए थे.

इस मौके पर कौशिक ने कहा कि जुगरान के अनुभवों और क्षमताओं का लाभ पार्टी के आगामी चुनावों में अवश्य मिलेगा. कौशिक ने बताया कि जुगरान पार्टी के बहुत ही जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं, वो राज्य आंदोलन के उन गिने चुने चेहरों में शामिल रहे हैं जिन्हें आज भी लोग आंदोलनकारी के रूप में पहचानते हैं. छात्र राजनीति के शीर्ष नेता होने से लेकर पहले की भाजपा सरकार में दर्जाधारी राज्य मंत्री के तौर पर भी सफलतापूर्वक दायित्व निर्वहन किया है.

इसे भी पढ़ें- बच्चों से पोस्टर लगवाने के मामले में कोठियाल ने कही ये बात, राष्ट्रीय बाल आयोग ने DGP से मांगा है जवाब

वहीं, जुगरान ने पार्टी में शामिल होने को अपनी घर वापसी की तरह बताते हुए कहा कि, उन्होंने पूर्व में 25 वर्ष भाजपा संगठन में कार्य किया है. कुछ समय के लिए जरूर वो पार्टी से बाहर थे लेकिन जब प्रदेश के विकास और लोक कल्याण के लिए पार्टी का विकल्प चुनने का मौका आया तो उन्होंने पाया कि आज भी उनके जहन में भाजपा के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचारों के अतिरिक्त कुछ नहीं ठहरता. लिहाजा भाजपा में आना उनकी सिर्फ इच्छा ही नहीं बल्कि संकल्प भी है.

जुगरान की वापसी के अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश सुमन ध्यानी, ऋषिराज डबराल, राजीव तलवार, अजीत नेगी पदाधिकारी शामिल थे.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान होने से ठीक पहले प्रदेश में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और आप नेता रविंद्र जुगरान ने घर वापसी कर ली है. रविंद्र जुगरान फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रविंद्र जुगरान को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही रविंद्र जुगरान बीजेपी से आम आदमी पार्टी में गए थे.

इस मौके पर कौशिक ने कहा कि जुगरान के अनुभवों और क्षमताओं का लाभ पार्टी के आगामी चुनावों में अवश्य मिलेगा. कौशिक ने बताया कि जुगरान पार्टी के बहुत ही जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं, वो राज्य आंदोलन के उन गिने चुने चेहरों में शामिल रहे हैं जिन्हें आज भी लोग आंदोलनकारी के रूप में पहचानते हैं. छात्र राजनीति के शीर्ष नेता होने से लेकर पहले की भाजपा सरकार में दर्जाधारी राज्य मंत्री के तौर पर भी सफलतापूर्वक दायित्व निर्वहन किया है.

इसे भी पढ़ें- बच्चों से पोस्टर लगवाने के मामले में कोठियाल ने कही ये बात, राष्ट्रीय बाल आयोग ने DGP से मांगा है जवाब

वहीं, जुगरान ने पार्टी में शामिल होने को अपनी घर वापसी की तरह बताते हुए कहा कि, उन्होंने पूर्व में 25 वर्ष भाजपा संगठन में कार्य किया है. कुछ समय के लिए जरूर वो पार्टी से बाहर थे लेकिन जब प्रदेश के विकास और लोक कल्याण के लिए पार्टी का विकल्प चुनने का मौका आया तो उन्होंने पाया कि आज भी उनके जहन में भाजपा के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचारों के अतिरिक्त कुछ नहीं ठहरता. लिहाजा भाजपा में आना उनकी सिर्फ इच्छा ही नहीं बल्कि संकल्प भी है.

जुगरान की वापसी के अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश सुमन ध्यानी, ऋषिराज डबराल, राजीव तलवार, अजीत नेगी पदाधिकारी शामिल थे.

Last Updated : Jan 8, 2022, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.