ETV Bharat / state

अमरिंदर विष्ट ने भाजपा-कांग्रेस के कार्यकाल को बताया कुशासन, आम आदमी पार्टी को बताया विकल्प

मसूरी में आप धनौल्टी विधानसभा प्रभारी अमरिंदर विष्ट ने प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के 21 साल के शासन को कुशासन बताया. साथ ही धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार पर जमकर हमला बोला.

AAP targets bjp and congress
आप का भाजपा-कांग्रेस पर हमला
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 7:40 PM IST

मसूरी: आम आदमी पार्टी धनौल्टी विधानसभा प्रभारी अमरिंदर विष्ट ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 21 सालों में दोनों ही पार्टी का शासनकाल कुशासन रहा. साथ ही उन्होंने धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार पर भी जमकर हमला बोला.

मसूरी में आप नेता अमिंदर बिष्ट ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 साल उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी राज किया, लेकिन उत्तराखंड के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता के सामने तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी आई है. जिसको प्रदेश की जनता पहले स्थान पर देख रही है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड में कई विकास योजनाओं की घोषणाएं की है. बिजली, पानी और सड़क को लेकर विभिन्न योजनाओं के तहत काम करने की बात की है, जिससे प्रदेश की जनता को राहत मिल सके. प्रदेश का विकास हो सके.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर बयां की कहानी, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बनने वाली बिजली का यहां रहने वालों को लाभ नहीं मिल रहा है. जबकि दिल्ली सरकार वहां की जनता को निशुल्क बिजली उपलब्ध करा रही है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण लोग हताश हैं. अब 2022 चुनाव में आम आदमी पार्टी भारी मतों से जीत कर सरकार बनाने जा रही है, जिससे प्रदेश का विकास हो सके.

उन्होंने कहा कि धनौल्टी विधानसभा में निर्दलीय के रूप में जीत हासिल करने वाले प्रीतम सिंह पंवार ने भाजपा का दामन थाम लिया है. क्योंकि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया और न वह जनता के बीच में रहे. जिसकी वजह से उन्हें राष्ट्रीय पार्टी का सहारा लेना पड़ रहा है. आज भी धनौल्टी विधानसभा में 68 सड़कें ऐसी हैं, जिनका निर्माण नहीं हो पाया है. लोक स्वास्थ्य शिक्षा सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहे हैं.

धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र में एक भी बड़ा अस्पताल नहीं है और नहीं वर्तमान विधायक द्वारा एक भी नया स्कूल खोला गया है. प्रीतम पंवार ने मात्र विधायक निधि को अपने खास लोगों में बांटने का काम किया है, जिसका जवाब उनको धनौल्टी की जनता देने जा रही है. धनौल्टी की जनता ने भाजपा और कांग्रेस के साथ निर्दलीय विधायक का कुशासन देख लिया है. 2022 में जनता आम आदमी पार्टी की तरफ देख रही हैं. क्योंकि आम आदमी पार्टी ही प्रदेश का विकास कर शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड का नवनिर्माण कर सकती है.

मसूरी: आम आदमी पार्टी धनौल्टी विधानसभा प्रभारी अमरिंदर विष्ट ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 21 सालों में दोनों ही पार्टी का शासनकाल कुशासन रहा. साथ ही उन्होंने धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार पर भी जमकर हमला बोला.

मसूरी में आप नेता अमिंदर बिष्ट ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 साल उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी राज किया, लेकिन उत्तराखंड के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता के सामने तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी आई है. जिसको प्रदेश की जनता पहले स्थान पर देख रही है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड में कई विकास योजनाओं की घोषणाएं की है. बिजली, पानी और सड़क को लेकर विभिन्न योजनाओं के तहत काम करने की बात की है, जिससे प्रदेश की जनता को राहत मिल सके. प्रदेश का विकास हो सके.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर बयां की कहानी, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बनने वाली बिजली का यहां रहने वालों को लाभ नहीं मिल रहा है. जबकि दिल्ली सरकार वहां की जनता को निशुल्क बिजली उपलब्ध करा रही है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण लोग हताश हैं. अब 2022 चुनाव में आम आदमी पार्टी भारी मतों से जीत कर सरकार बनाने जा रही है, जिससे प्रदेश का विकास हो सके.

उन्होंने कहा कि धनौल्टी विधानसभा में निर्दलीय के रूप में जीत हासिल करने वाले प्रीतम सिंह पंवार ने भाजपा का दामन थाम लिया है. क्योंकि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया और न वह जनता के बीच में रहे. जिसकी वजह से उन्हें राष्ट्रीय पार्टी का सहारा लेना पड़ रहा है. आज भी धनौल्टी विधानसभा में 68 सड़कें ऐसी हैं, जिनका निर्माण नहीं हो पाया है. लोक स्वास्थ्य शिक्षा सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहे हैं.

धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र में एक भी बड़ा अस्पताल नहीं है और नहीं वर्तमान विधायक द्वारा एक भी नया स्कूल खोला गया है. प्रीतम पंवार ने मात्र विधायक निधि को अपने खास लोगों में बांटने का काम किया है, जिसका जवाब उनको धनौल्टी की जनता देने जा रही है. धनौल्टी की जनता ने भाजपा और कांग्रेस के साथ निर्दलीय विधायक का कुशासन देख लिया है. 2022 में जनता आम आदमी पार्टी की तरफ देख रही हैं. क्योंकि आम आदमी पार्टी ही प्रदेश का विकास कर शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड का नवनिर्माण कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.