ETV Bharat / state

AAP on Paper Leak: भर्ती घोटाले को लेकर AAP का सरकार पर हमला, लोकसभा चुनाव में पांचों सीट पर उतारेगी प्रत्याशी - Jot Singh Bisht in Mussoorie

मसूरी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को नगर निगम और लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर पार्टी मजबूत करने को कहा. वहीं, उन्होंने उत्तराखंड में भर्ती घोटाला और पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 3:51 PM IST

भर्ती घोटाले को लेकर AAP का सरकार पर हमला.

मसूरी: आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट मसूरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा 2023 और 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. 2023 में होने वाले नगर निगम और निकाय के चुनाव में सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. वहीं 2024 में उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीट पर भी आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

उन्होंने कहा उत्तराखंड के सभी जिले स्तर पर समितियों का गठन किया जा रहा है. बूथों को मजबूत करने को लेकर भी रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने कहा लोगों की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. उनको पूरी उम्मीद है कि आने वाले आगामी 2023 और 24 के चुनाव में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली की तरह बेहतर प्रदर्शन करेगी. आप दिल्ली और पंजाब के विकास के मॉडल को उत्तराखंड में लाने का काम करेगी, ताकि जनता का पैसा जनता के काम आ सके.

जोत सिंह बिष्ट ने कहा पुष्कर सिंह धामी 2.0 की सरकार का एक साल कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, लेकिन 1 साल में मात्र भर्ती घोटाला और नकल के सिवा कुछ भी देखने को नहीं मिला है और न ही सरकार इसको रोकने में सफल हो पाई है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने आनन-फानन में नकल रोकने के लिए नकल विरोधी कानून बना दिया, लेकिन इससे कुछ फायदा होने वाला नहीं है. इस कानून का मकसद है कि कोई यह न बोले कि नकल हो रही है. जिस तरीके से उत्तरकाशी के एक लड़के को सोशल मीडिया में नकल की बात करने में मुकदमा दर्ज किया गया, उसे साफ है कि सरकार नकल रोकने में तो कामयाब नहीं है, लेकिन नकल को उजागर करने वाले लोगों पर नकेल जरूर कसने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: Mahashivratri पर सीएम ने बनखंडी महादेव मंदिर में मेले का किया शुभारंभ, नकल विरोधी कानून पर कही ये बात

जोत सिंह बिष्ट ने कहा सरकार उन लोगों को पकड़ने का काम नहीं कर रही है, जिन लोगों द्वारा इस पूरे नकल रैकेट को चलाया जा रहा है. क्योंकि इसमें कई सफेदपोश लोग भी शामिल हैं. उत्तराखंड में हुई भर्ती घोटाले और नकल को लेकर हाईकोर्ट की सीटिंग जज की देखरेख में सीबीआई जांच होनी चाहिए. जिससे भर्ती घोटालों और नकल करने में सम्मिलित अधिकारी और सफेदपोश लोगों का चेहरा जनता के सामने आ सके. दिल्ली के एमसीडी के चुनाव में बीजेपी की हार साफ तौर पर देखा जा रहा है. जहां पर आप पार्टी को 134 सीटों में जीत हासिल हुई तो वहीं भारतीय जनता पार्टी को 104 सीटों में जीत हासिल हुई है, लेकिन तब भी भारतीय जनता पार्टी अपनी ताकत के बल पर संविधान का उल्लंघन कर मेयर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से नहीं होने देना चाहती है.

उन्होंने कहा अब सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद एमसीडी में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने जा रहा है. जिस तरीके से बीजेपी ने नामित पार्षद के माध्यम से मेयर की सीट हासिल करने की कोशिश की जा रही थी, उस मंसूबे पर पानी फिर गया है. उन्होंने कहा देश की जनता सब देख रही है. आने वाले समय पर भारतीय जनता पार्टी को देश की जनता के सहयोग से करारा जवाब दिया जाएगा.

भर्ती घोटाले को लेकर AAP का सरकार पर हमला.

मसूरी: आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट मसूरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा 2023 और 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. 2023 में होने वाले नगर निगम और निकाय के चुनाव में सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. वहीं 2024 में उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीट पर भी आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

उन्होंने कहा उत्तराखंड के सभी जिले स्तर पर समितियों का गठन किया जा रहा है. बूथों को मजबूत करने को लेकर भी रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने कहा लोगों की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. उनको पूरी उम्मीद है कि आने वाले आगामी 2023 और 24 के चुनाव में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली की तरह बेहतर प्रदर्शन करेगी. आप दिल्ली और पंजाब के विकास के मॉडल को उत्तराखंड में लाने का काम करेगी, ताकि जनता का पैसा जनता के काम आ सके.

जोत सिंह बिष्ट ने कहा पुष्कर सिंह धामी 2.0 की सरकार का एक साल कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, लेकिन 1 साल में मात्र भर्ती घोटाला और नकल के सिवा कुछ भी देखने को नहीं मिला है और न ही सरकार इसको रोकने में सफल हो पाई है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने आनन-फानन में नकल रोकने के लिए नकल विरोधी कानून बना दिया, लेकिन इससे कुछ फायदा होने वाला नहीं है. इस कानून का मकसद है कि कोई यह न बोले कि नकल हो रही है. जिस तरीके से उत्तरकाशी के एक लड़के को सोशल मीडिया में नकल की बात करने में मुकदमा दर्ज किया गया, उसे साफ है कि सरकार नकल रोकने में तो कामयाब नहीं है, लेकिन नकल को उजागर करने वाले लोगों पर नकेल जरूर कसने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: Mahashivratri पर सीएम ने बनखंडी महादेव मंदिर में मेले का किया शुभारंभ, नकल विरोधी कानून पर कही ये बात

जोत सिंह बिष्ट ने कहा सरकार उन लोगों को पकड़ने का काम नहीं कर रही है, जिन लोगों द्वारा इस पूरे नकल रैकेट को चलाया जा रहा है. क्योंकि इसमें कई सफेदपोश लोग भी शामिल हैं. उत्तराखंड में हुई भर्ती घोटाले और नकल को लेकर हाईकोर्ट की सीटिंग जज की देखरेख में सीबीआई जांच होनी चाहिए. जिससे भर्ती घोटालों और नकल करने में सम्मिलित अधिकारी और सफेदपोश लोगों का चेहरा जनता के सामने आ सके. दिल्ली के एमसीडी के चुनाव में बीजेपी की हार साफ तौर पर देखा जा रहा है. जहां पर आप पार्टी को 134 सीटों में जीत हासिल हुई तो वहीं भारतीय जनता पार्टी को 104 सीटों में जीत हासिल हुई है, लेकिन तब भी भारतीय जनता पार्टी अपनी ताकत के बल पर संविधान का उल्लंघन कर मेयर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से नहीं होने देना चाहती है.

उन्होंने कहा अब सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद एमसीडी में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने जा रहा है. जिस तरीके से बीजेपी ने नामित पार्षद के माध्यम से मेयर की सीट हासिल करने की कोशिश की जा रही थी, उस मंसूबे पर पानी फिर गया है. उन्होंने कहा देश की जनता सब देख रही है. आने वाले समय पर भारतीय जनता पार्टी को देश की जनता के सहयोग से करारा जवाब दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 18, 2023, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.