देहरादूनः दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हल्द्वानी दौरे के दौरान रोजगार गारंटी की घोषणा की थी. इसी के तहत अब आम आदमी पार्टी रोजगार गारंटी को घर-घर पहुंचाने के लिए गारंटी यात्रा निकालने जा रही है. यात्रा आप नेता (रिटायर्ड) कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में निकाली जाएगी.
हल्द्वानी दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी यदि सत्ता में आती है तो प्रदेश के एक लाख युवाओं को 6 माह के भीतर रोजगार दिया जाएगा. इसी के तहत केजरीवाल की रोजगार गारंटी को घर-घर पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी रोजगार गारंटी यात्रा निकालने जा रही है. यात्रा आप के मुख्यमंत्री चेहरा (सेवानिवृत्त) कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में निकाली जाएगी.
नैनीताल से शुरू होगी यात्राः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का कहना है कि 25 सितंबर से रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत नैनीताल विधानसभा से होगी. इस यात्रा का फ्लैग ऑफ बेरोजगार युवा करेंगे. उन्होंने बताया कि आप पूरे 70 विधानसभाओं में इस यात्रा को निकालेगी और प्रत्येक 70 विधानसभाओं में 70 जनसभाएं करके प्रत्येक दिन रोड शो करेगी.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव 2022: उत्तराखंड में 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी
उन्होंने बताया कि पहले चरण के तहत 25 सितंबर से यात्रा का शुभारंभ करते हुए 3 अक्टूबर तक 9 विधानसभाओं में रोजगार गारंटी यात्रा चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को नैनीताल विधानसभा, 26 को भीमताल, 27 को रानीखेत, 28 को सल्ट विधानसभा, जबकि 29 को द्वाराहाट, 30 को सोमेश्वर में रोजगार गारंटी यात्रा निकाली जाएगी. जबकि 1 अक्टूबर को अल्मोड़ा, 2 अक्टूबर को कपकोट, 3 अक्टूबर को बागेश्वर में यात्रा निकाली जाएगी.
300 नुक्कड़ सभाएंः प्रदेश प्रभारी का कहना है कि उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को इस रोजगार गारंटी यात्रा से बड़ी उम्मीदें हैं. आम आदमी पार्टी इस यात्रा के दौरान करीब 300 नुक्कड़ सभाएं करते हुए 70 जनसभाएं और रोड शो करेंगी.