ETV Bharat / state

एक जुलाई से आम आदमी पार्टी शुरू करेगी मिशन शंखनाद, ऐसी होगी रणनीति - Aam Aadmi Party engaged in preparations for assembly election

1 जुलाई से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में मिशन शंखनाद शुरू करने जा रही है.

aam-aadmi-party-will-start-mission-shankhnaad-in-uttarakhand-from-july-1
एक जुलाई से आम आदमी पार्टी शुरू करेगी मिशन शंखनाद
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 10:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने मिशन विजय शंखनाद शुरू करने की घोषणा की है. मिशन विजय शंखनाद की शुरुआत 1 जुलाई से होने जा रही है. जिसके तहत आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया सभी 70 विधानसभाओं का दौरा करेंगे.

इसके पहले चरण में आप के प्रदेश प्रभारी 16 विधानसभाओं का दौरा करेंगे, जो 1 जुलाई से 8 जुलाई तक होगा. इस दौरे के दौरान वे मैदानी विधानसभा विकासनगर से झबरेड़ा तक बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. उनका फीडबैक लेंगे.

एक जुलाई से आम आदमी पार्टी शुरू करेगी मिशन शंखनाद

पढ़ें-नैनाताल दौरे से पहले CM ने किया अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का शुभारंभ

इस दौरान उनको प्रशिक्षण देने के साथ ही आगामी चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली का कहना है कि मिशन विजय शंखनाद के तहत कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए बूथ मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देने के अलावा सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. कार्यकर्ताओं को डिजिटल तकनीकों के माध्यम से शत-प्रतिशत अवगत करवाया जाएगा.

पढ़ें- मुख्यमंत्री तीरथ के उपचुनाव पर बीजेपी का चिंतन, 27 जून को हो सकती है घोषणा

आम आदमी पार्टी 1 जुलाई से 2022 की तैयारियां करते हुए बूथ स्तर पर जाकर पार्टी को जिताने के लिए रणनीति तैयार करने जा रही है. इसके अलावा पार्टी ने बूथ लेवल वोटर मैपिंग के लिए भी एक नया ऐप तैयार किया है. जिसके तहत कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा. 16 विधानसभाओं में मिशन विजय शंखनाद की शुरुआत करने के बाद अन्य विधानसभा में भी यह कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने मिशन विजय शंखनाद शुरू करने की घोषणा की है. मिशन विजय शंखनाद की शुरुआत 1 जुलाई से होने जा रही है. जिसके तहत आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया सभी 70 विधानसभाओं का दौरा करेंगे.

इसके पहले चरण में आप के प्रदेश प्रभारी 16 विधानसभाओं का दौरा करेंगे, जो 1 जुलाई से 8 जुलाई तक होगा. इस दौरे के दौरान वे मैदानी विधानसभा विकासनगर से झबरेड़ा तक बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. उनका फीडबैक लेंगे.

एक जुलाई से आम आदमी पार्टी शुरू करेगी मिशन शंखनाद

पढ़ें-नैनाताल दौरे से पहले CM ने किया अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का शुभारंभ

इस दौरान उनको प्रशिक्षण देने के साथ ही आगामी चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली का कहना है कि मिशन विजय शंखनाद के तहत कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए बूथ मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देने के अलावा सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. कार्यकर्ताओं को डिजिटल तकनीकों के माध्यम से शत-प्रतिशत अवगत करवाया जाएगा.

पढ़ें- मुख्यमंत्री तीरथ के उपचुनाव पर बीजेपी का चिंतन, 27 जून को हो सकती है घोषणा

आम आदमी पार्टी 1 जुलाई से 2022 की तैयारियां करते हुए बूथ स्तर पर जाकर पार्टी को जिताने के लिए रणनीति तैयार करने जा रही है. इसके अलावा पार्टी ने बूथ लेवल वोटर मैपिंग के लिए भी एक नया ऐप तैयार किया है. जिसके तहत कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा. 16 विधानसभाओं में मिशन विजय शंखनाद की शुरुआत करने के बाद अन्य विधानसभा में भी यह कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.