देहरादून: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपना जनाधार बढ़ाने में जुट गई है. ऐसे में 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आम आदमी पार्टी अलग-अलग घोषणा पत्र तैयार करेगी. घोषणा पत्र को तैयार करते समय संबंधित विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ जनहित के मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी चर्चा भी करेगी.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंदर आनंद का कहना है कि पार्टी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश कर रही है और जनहित के मुद्दों को एकत्रित करेगी. उसी हिसाब से आम आदमी पार्टी प्रदेश की 70 विधानसभा के लिए 70 मेनिफेस्टो जारी करेगी. प्रदेश की हर विधानसभा का अलग-अलग मेनिफेस्टो होगा. आम आदमी पार्टी जनता के सामने मेन्फेस्टो प्रस्तुत करते हुए उन्हें बताएगी कि यदि आम आदमी सत्ता में आएगी तो किस तरह से उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा. 2022 की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाकर सभी विधानसभाओं की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अलग-अलग घोषणा पत्र तैयार कर रही है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: नन्हें नवीन का कमाल, छोटी सी उम्र में बनाया एजुकेशन ऐप
पार्टी से जुड़ रहे नए कार्यकर्ता
श्रीनगर में आम आदमी पार्टी लोगों को जोड़ती जा रही है. इसी क्रम में कटाखाल विधानसभा के समाजसेवी को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाया गया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया कि चौबट्टाखाल विधानसभा के समाजसेवी दिगमोहन नेगी को आम आदमी पार्टी में विधिवत रूप से जोड़ा गया है.
सतपुली की जनता का उत्साह देखते हुए लग रहा है कि वे आम आदमी पार्टी से जुड़े विधायक अपने क्षेत्र में चाहते हैं. वहीं, दिगमोहन नेगी ने बताया कि आम आदमी पार्टी से जुड़कर वह समाजसेवा का दायरा बढ़ाना चाहते हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में पार्टी को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान देंगे.