देहरादून: आगामी नगर निकाय चुनाव (uttarakhand upcoming municipal elections) को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसको लेकर आप उत्तराखंड प्रभारी (AAP Uttarakhand incharge) दिनेश मोहनिया पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की. वहीं दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आप नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर सर्वे कराएगी.
बैठक के दौरान पार्टी के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार और कोटद्वार के पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई. इसमें संगठन के गठन की स्थिति, वार्ड और बूथ लेवल की स्थितियों पर मंथन किया गया. उन्होंने बताया कि नगर निकाय की समस्याओं को लेकर पार्टी का एजेंडा क्या होगा. इसके साथ ही प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी चर्चा की गई है. जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आप नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर सर्वे कराएगी. निकाय चुनाव से पूर्व सर्वे के बाद ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी.
पढ़ें-कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर भाजपा का दिल जोड़ो सुझाव, गुटबाजी पर दोनों में जुबानी जंग
उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल की तर्ज पर एमसीडी चुनाव में पार्टी ने सर्वे के आधार पर प्रत्याशियों का चयन किया था. सर्वे के आधार पर जिसकी छवि सबसे बेहतर होगी उसी प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा. बिष्ट का कहना है कि इस बार नगर निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जाएगा, क्योंकि आप के राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद सिंबल रिजर्व हो गया है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव जीतने को लेकर इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर ही कोई निर्णय लिये जाएंगे. इधर पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का कहना है कि दिल्ली के एमसीडी चुनाव से पूर्व प्रत्याशियों का सर्वे कराए जाने की योजना सफल साबित हुई है. वहीं उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी ने राजनीति से ऊपर उठकर काम की बात की है.