देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बिजली फ्री गारंटी अभियान का स्टीकर लगे वाहनों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा अपनी सरकार का लाभ उठाते हुए आम आदमी पार्टी के अलग-अलग जगहों पर लगे होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और स्टीकर पर अपना आक्रोश उतार रही है. इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने आज एक वीडियो जारी करते हुए भाजपा पर बिजली फ्री गारंटी अभियान का स्टीकर लगी गाड़ी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
आम आदमी पार्टी ने सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए कहा बताया है कि ये फुटेज एमडीडीए केदारपुरम का है, जिसमें एक शख्स बिजली स्टीकर लगी गाड़ी से छेड़छाड़ करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा है कि आप की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी बौखला गई है.
पढ़ें- भू-कानून, बेराजगारी पर UKD का हल्ला बोल, मॉनसून सत्र के पहले दिन विधानसभा कूच
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ता रात के अंधेरे में स्टीकर लगी कार पर कालिख लगाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से लोग लगातार प्रभावित हो रहे हैं और केजरीवाल द्वारा की गई पहली घोषणा पर 10 लाख से अधिक लोगों ने अपना विश्वास जताया है. इस योजना के तहत आप कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए स्टीकर युक्त वाहन पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे हैं, लेकिन अब इन वाहनों पर रात के अंधेरे में कालिख पोती जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.