ETV Bharat / state

सस्ती शराब और दून मेयर संपत्ति मामले पर AAP हमलावर, 4 अप्रैल को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान

आम आदमी पार्टी राज्य सरकार पर हमलावर है. आप नेता रविंद्र आनंद ने दून मेयर सुनील उनियाल गामा संपत्ति विवाद और प्रदेश में शराब सस्ती किये जाने के मामले पर धामी सरकार को घेरा. इसी मामले पर आम आदमी पार्टी 4 अप्रैल को प्रदेशभर में प्रदर्शन करने जा रही है.

Etv Bharat
दून मेयर संपत्ति मामले पर आप का हमला
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 6:08 PM IST

देहरादून: आम आदमी पार्टी ने देहरादून मेयर संपत्ति मामले पर सरकार को घेरा है. आम आदमी पार्टी ने देहरादून मेयर पर जनता के पैसों से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है. आप के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने कहा एक तरफ जनता महंगाई से परेशान है, वहीं, दूसरी तरफ देहरादून के मेयर जनता के पैसों से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रहे हैं. उन्होंने कहा देहरादून के मेयर ने अपनी सफाई में चाऊमीन और पान के खोखे से पैसे कमाने की बात की बात पर तंज कसा. उन्होंने कहा जब उन्होंने ये काम किया होगा, तब ठेला तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का रहा होगा.

आम आदमी पार्टी ने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की. उन्होंने कहा जब तक जांच नहीं होती है, तब तक मेयर सुनील उनियाल गामा को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. साथ ही आम आदमी पार्टी ने शराब सस्ती किए जाने के निर्णय पर भी सवाल उठाए हैं. रविंद्र आनंद ने कहा राज्य सरकार लगातार खाद्य पदार्थों और जरूरत की चीजों को महंगा कर रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. बिजली, पानी, दूध किताबों के दाम बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन सरकार शराब सस्ती करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. इसी प्रकार तमाम रोजमर्रा की चीजें महंगी होंगी जबकि शराब सस्ती होगी.

पढे़ं- JE/AE पेपर लीक मामले में SIT ने पूर्व बीजेपी नेता को दबोचा, नारसन से संजय धारीवाल गिरफ्तार, ₹4.25 लाख और दो ब्लैंक चेक भी बरामद

रविंद्र आनंद ने कहा रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम कम करने की बजाय सरकार शराब के दामों में कमी कर रही है, जिसका आम आदमी पार्टी घोर विरोध करती है. आम आदमी पार्टी ने कहा भाजपा सरकार शराब माफियाओं की सरकार है. उन्होंने कहा इस सरकार का आम जनमानस की दिक्कतों से कोई लेना-देना नहीं है. शराब सस्ती और जरूरत की चीजें महंगी किए जाने के विरोध में आप ने आगामी 4 अप्रैल को प्रदेशभर में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

देहरादून: आम आदमी पार्टी ने देहरादून मेयर संपत्ति मामले पर सरकार को घेरा है. आम आदमी पार्टी ने देहरादून मेयर पर जनता के पैसों से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है. आप के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने कहा एक तरफ जनता महंगाई से परेशान है, वहीं, दूसरी तरफ देहरादून के मेयर जनता के पैसों से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रहे हैं. उन्होंने कहा देहरादून के मेयर ने अपनी सफाई में चाऊमीन और पान के खोखे से पैसे कमाने की बात की बात पर तंज कसा. उन्होंने कहा जब उन्होंने ये काम किया होगा, तब ठेला तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का रहा होगा.

आम आदमी पार्टी ने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की. उन्होंने कहा जब तक जांच नहीं होती है, तब तक मेयर सुनील उनियाल गामा को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. साथ ही आम आदमी पार्टी ने शराब सस्ती किए जाने के निर्णय पर भी सवाल उठाए हैं. रविंद्र आनंद ने कहा राज्य सरकार लगातार खाद्य पदार्थों और जरूरत की चीजों को महंगा कर रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. बिजली, पानी, दूध किताबों के दाम बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन सरकार शराब सस्ती करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. इसी प्रकार तमाम रोजमर्रा की चीजें महंगी होंगी जबकि शराब सस्ती होगी.

पढे़ं- JE/AE पेपर लीक मामले में SIT ने पूर्व बीजेपी नेता को दबोचा, नारसन से संजय धारीवाल गिरफ्तार, ₹4.25 लाख और दो ब्लैंक चेक भी बरामद

रविंद्र आनंद ने कहा रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम कम करने की बजाय सरकार शराब के दामों में कमी कर रही है, जिसका आम आदमी पार्टी घोर विरोध करती है. आम आदमी पार्टी ने कहा भाजपा सरकार शराब माफियाओं की सरकार है. उन्होंने कहा इस सरकार का आम जनमानस की दिक्कतों से कोई लेना-देना नहीं है. शराब सस्ती और जरूरत की चीजें महंगी किए जाने के विरोध में आप ने आगामी 4 अप्रैल को प्रदेशभर में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.