ऋषिकेश: शहर में एक के बाद एक हादसे होते जा रहे हैं. इन हादसों में लोगों की लगातार जान भी जा रही है. बृहस्पतिवार की रात देहरादून रोड पर डंपर ने 4 लोगों को कुचल दिया था, जिसमें 3 की मौत हो गई थी. वहीं अब ताजा मामला श्यामपुर के गुमानीवाला क्षेत्र का है, जहां पर एक बेकाबू डंपर ने युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें-चमोली में भालू ने हमला कर पांच लोगों को किया घायल, दहशत में ग्रामीणों
पुलिस मामले की जांच करते हुए इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. साथ ही पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. वहीं पुलिस डंपर को श्यामपुर चौकी में लेकर आई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक को भी हिरासत में ले लिया है.