ऋषिकेश: चीला शक्ति नहर में गिरे हेलमेट को उठाने के चक्कर में एक युवक नदी में डूब गया. वहीं उसे बचाने के लिए गया दूसरा युवक भी नदी में बह गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक को बचा लिया, जबकि दूसरी की तलाश जारी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक नहाने के दौरान नदी में डूबा है.
लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक भूदेव निवासी ग्राम अमरपुर पालके बिजनौर अपने एक साथी नितिन कुमार के साथ बाइक से नरेंद्रनगर आ रहा था. दोनों युवक नशे में धुत होकर चीला बैराज रोड पर शक्ति नहर के किनारे कुछ देर के लिए रूक गए. नितिन के अनुसार उनका हेलमेट शक्ति नहर में गिर गया. उसे उठाने के लिए भूदेव नदी में उतरा और तेज बहाव में बह गया. भूदेव को बचाने के लिए नितिन भी नदी में कूद पड़ा. इसी बीच भूदेव नदी में डूब गया और नितिन को पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से बचा लिया.
पढ़ें: नेपाली महिला ने ठेकेदार पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार
जल पुलिस ने भूदेव की तलाश में शक्ति नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका. थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बाबत में उसके परिजनों को भी अवगत करा दिया गया है.