ऋषिकेशः दिल्ली से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक युवक गंगा में डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन युवक को कोई सुराग नहीं लग पाया. वहीं, अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया है. सोमवार सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक रविवार को छह लोग नीम बीज के पास गंगा में नहाने के लिए उतरे. तभी एक युवक गंगा की तेज धार में बह गया. घटनास्थल पर मौजूद अन्य दोस्तों ने युवक के डूबने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पंहुची एसडीआरएफ की टीम के गोताखोरों ने देर शाम तक लगातार सर्चिंग अभियान चलाया, लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी पुलिस ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयार किया ट्रैफिक प्लान, देखें क्या है खास
वहीं, एसडीआरएफ टीम के इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक का नाम दिनेश भंडारी था, वो साकेत दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. यहां पर अपने छह दोस्तों के साथ घूमने आया था. सभी लोग दिल्ली में स्थित ऑडी कंपनी में काम करते हैं.