ऋषिकेश: मुनीकी रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन के पास नदी किनारे पहुंचे 7 लोगों में से एक युवक गंगा में डूब गया. सूचना मिलते ही थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन दिन ढलने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा. फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है.
मुनीकी रेती थाना पुलिस के मुताबिक कुछ युवक हरिद्वार में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. शादी समारोह संपन्न होने के बाद 7 युवक मुनी की रेती के तपोवन क्षेत्र में घूमने पहुंचे. इस दौरान एक युवक गंगा में नहाने के लिए उतरा और उसका बैलेंस बिगड़ गया और देखते ही देखते वह लापता हो गया. युवक को गंगा में डूबता देख सभी लोगों में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें: दुल्हन लेकर लौट रही बारातियों की कार खाई में गिरी, दूल्हे के पिता-भाभी-बहन और भतीजे की मौत
आनन-फानन में कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मुनी की रेती थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने लोगों से डूबने वाले युवक के बारे में पूछताछ की. वहीं, एसडीआरएफ ने तत्काल सर्च ऑपरेशन चलाया. मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि युवक का नाम राहुल मिश्रा (32 वर्ष) है.
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि दिन ढलने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा है. रविवार की सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं चला है.