ETV Bharat / state

न्यू ईयर पार्टी में झगड़ा, हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

देहरादून के करणपुर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक यवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक घर के बगल के हॉस्टल में सुबह 4 बजे तक चल रही पार्टी को रोकने गया था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Dehradun
Dehradun
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 5:45 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के करनपुर इलाके में रहने वाले एक परिवार के लिए मातम भरी खबर सामने आई है. डीबीएस कॉलेज के ठीक सामने एक हॉस्टल के बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में कपिल नाम के युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के घर मातम पसर गया.

नए साल की पार्टी का विरोध करने गये युवक का शव मिला.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि हॉस्टल में देर रात तक छात्रों की न्यू ईयर की पार्टी चल रही थी. इसी का विरोध जब पड़ोस में रहने वाले कपिल ने किया तो छात्रों ने पुरानी रंजिश के चलते उसे छत के ऊपर से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि छत के ऊपर से गिरने से कपिल का पेट फटा और उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पढ़ें- अल्मोड़ा: सीएए को लेकर बीजेपी चलाएगी जागरूकता अभियान, तैयारियां की तेज

इस मामले में एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी की फुटेज देखने पर पता चला है कि कपिल हॉस्टल में जरूर आया, लेकिन उसकी मौत छत के ऊपर से गिरने के बाद हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मृतक के परिजनों के आरोप को देखते हुए भी इस घटना की जांच अलग-अलग एंगल से की जा रही है.

देहरादून: राजधानी देहरादून के करनपुर इलाके में रहने वाले एक परिवार के लिए मातम भरी खबर सामने आई है. डीबीएस कॉलेज के ठीक सामने एक हॉस्टल के बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में कपिल नाम के युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के घर मातम पसर गया.

नए साल की पार्टी का विरोध करने गये युवक का शव मिला.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि हॉस्टल में देर रात तक छात्रों की न्यू ईयर की पार्टी चल रही थी. इसी का विरोध जब पड़ोस में रहने वाले कपिल ने किया तो छात्रों ने पुरानी रंजिश के चलते उसे छत के ऊपर से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि छत के ऊपर से गिरने से कपिल का पेट फटा और उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पढ़ें- अल्मोड़ा: सीएए को लेकर बीजेपी चलाएगी जागरूकता अभियान, तैयारियां की तेज

इस मामले में एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी की फुटेज देखने पर पता चला है कि कपिल हॉस्टल में जरूर आया, लेकिन उसकी मौत छत के ऊपर से गिरने के बाद हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मृतक के परिजनों के आरोप को देखते हुए भी इस घटना की जांच अलग-अलग एंगल से की जा रही है.

Intro:नए साल की पार्टी के विरोध संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,हत्या या हादसा बड़ा सवाल ?

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के करनपुर इलाक़े में नए साल की एक परिवार के लिए मातम भरी खबर सामने आई जानकारी के मुताबिक करणपुर स्थित डीबीएस कॉलेज के ठीक सामने एक छात्र हॉस्टल के बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में कपिल नाम के युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई ।घटना की जानकारी मिलने के बाद हॉस्टल के बगल में रहने वाले कपिल के परिवार में मातम पसर गया। मृतक परिजनों का आरोप है कि हॉस्टल में देर रात तक छात्रों की न्यू ईयर की पार्टी चल रही थी इसी का विरोध जब पड़ोस में रहने वाले कपिल ने किया तो छात्रों ने पुरानी रंजिश के चलते उसे मार मार कर छत के ऊपर से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया आसपास के सीसीटीवी कैमरा और जांच पड़ताल में यह पाया गया कि छत के ऊपर से ग्रिल के सहारे गिरने से कपिल का पेट फटा और उसकी मौत हो गई.



Body:के परिजनों के मुताबिक सुबह जब हॉस्टल के बरामदे में कपिल की लाश मिली तो उसका पेट पूरी तरह से फटा हुआ था और हॉस्टल की ऊपर की लगी ग्रिल भी उसके ऊपर गिरी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि अक्सर छात्र हॉस्टल में देर रात तक पाटिया चलती थी जिसका कपिल लगातार विरोध करता था इसी के चलते काफी समय से छात्रों के साथ कपिल की रंजिश चल रही थी। ऐसे में 31 दिसंबर की रात जब सुबह 4:00 बजे तक हॉस्टल में नए साल की पार्टी चल रही थी इसी दौरान कपिल ने एक बार फिर छात्रों का विरोध किया जिसके बाद छात्रों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला और उसका शव छत के ऊपर से फैक कर घटना को एक हादसे में बताने का प्रयास किया है।

उधर इस मामले में देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरा और प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में पता चला है कि कपिल छात्रों के हॉस्टल में जरूर आया लेकिन उसकी मौत छत के ऊपर से गिरने के बाद हुई है। एसएसपी जोशी के मुताबिक मृतक के परिजनों के आरोप को देखते हुए भी इस घटना को लेकर अलग अलग एंगल से जांच की जा रही है।


Conclusion:नए साल का जश्न में देर रात तक हॉस्टल में चलने वाले घटनाक्रम का विरोध करने वाले 38 साल के कपिल की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से पुलिस की जांच पड़ताल पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक प्रथम जांच में मामला हास्य प्रतीत हो रहा है लेकिन परिजनों के आरोप के मुताबिक पुलिस इन कारणों की भी जांच पड़ताल कर रही है।

बाइट- अरुण मोहन जोशी, एसएसपी देहरादून

उधर इस मौत के विषय में मृतक के चचेरे भाई और मां का आरोप है कि काफी समय से हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के साथ कपिल का देर रात तक चलने वाली पार्टियों का विरोध चलता था. इसी के कारण कई बार छात्रों ने कपिल को जान से मारने की धमकी दी थी। उसी के चलते जब 31 दिसंबर की रात ऐसा क्या हुआ कपिल किस तरह से मौत हो यह पुलिस जांच का विषय है। परिजनों के मुताबिक हालांकि उनको यकीन है कि छात्रों ने ही पुरानी रंजिश के चलते कपिल को मौत के घाट उतारा।


वन टू वन मृतक कपिल के चचेरा भाई
बाईट- मृतक की मां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.