विकासनगर: कालसी चकराता मोटर मार्ग पर सेंज गांव के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बाइक पर दो लोग सवार थे, जिसमें एक युवक की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक कालसी मोटर मार्ग पर चकराता की ओर से आ रही बाइक सेंज गांव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बाइक सवार खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर स्थित स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया लाया गया. जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषिक कर दिया.
पढ़ें-ऋषिकेश में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार चमोली के चंदन की मौत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया के डॉक्टर सोनम ने बताया कि 108 एंबुलेंस के माध्यम से दो लोगों को अस्पताल लाया गया. जिसमें एक व्यक्ति रजत पुत्र रघुनाथ उम्र 26 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे घायल अजय पुत्र पप्पू 18 वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.