ETV Bharat / state

बड़ी लापरवाहीः वैक्सीन लगी नहीं, लेकिन दे दिया सर्टिफिकेट

ऋषिकेश में एक महिला को कोरोना टीकाकरण किए बिना ही टीकाकरण सर्टिफिकेट दिए जाने का मामला सामने आया है. महिला ने केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था.

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 8:28 PM IST

rishi
ऋषिकेश

ऋषिकेशः देश-प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी लगातार सामने आ रही है. ऐसी ही लापरवाही तीर्थनगरी ऋषिकेश में देखने को मिली. यहां एक महिला ने केंद्र सरकार की ऑनलाइन वेबसाइट पर वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण कराया. महिला को टीका तो लगा नहीं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन दे दिया. इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग चर्चाओं में है.

वैक्सीन लगी नहीं, लेकिन दे दिया सर्टिफिकेट

दरअसल ऋषिकेश की रेलवे रोड निवासी 52 वर्षीय बीना वालिया ने केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया. जिसके बाद उन्हें टीकाकरण के लिए 28 अप्रैल की तारीख दी गई. साथ ही वैक्सीनेशन केंद्र ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल बताया गया.

ये भी पढ़ेंः वैक्सीनेशन अभियान सफल बनाने में मदद करेंगे NCC और NSS के छात्र

बीना वालिया बताती हैं कि किसी कारण से वह 28 अप्रैल को वैक्सीनेशन के लिए केंद्र नहीं जा सकीं. इसके बाद दोबारा से टीकाकरण के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण संबंधी जानकारी देखी, तो पता चला कि उनका वैक्सीनेशन हो चुका है. साइड पर उन्हें टीकाकरण का न सिर्फ प्रमाणपत्र पत्र मिला, बल्कि उसमें वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मी और दूसरी डोज की तारीख भी अंकित की गई है.

बीना वालिया का कहना है कि इतनी बड़ी आपदा में भी इस तरह की गलतियां की जा रही हैं, जो कि चिंताजनक है. वैक्सीनेशन से जुड़े स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सरकार करा रही है. केंद्र पर वैक्सीनेशन के बाद मैनुअली प्रमाण पत्र दिया जाता है. यह पूरा मामला ही ऑनलाइन से जुड़ा है. संबंधित महिला अस्पताल आकर वैक्सीन लगवा सकती है.

ऋषिकेशः देश-प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी लगातार सामने आ रही है. ऐसी ही लापरवाही तीर्थनगरी ऋषिकेश में देखने को मिली. यहां एक महिला ने केंद्र सरकार की ऑनलाइन वेबसाइट पर वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण कराया. महिला को टीका तो लगा नहीं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन दे दिया. इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग चर्चाओं में है.

वैक्सीन लगी नहीं, लेकिन दे दिया सर्टिफिकेट

दरअसल ऋषिकेश की रेलवे रोड निवासी 52 वर्षीय बीना वालिया ने केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया. जिसके बाद उन्हें टीकाकरण के लिए 28 अप्रैल की तारीख दी गई. साथ ही वैक्सीनेशन केंद्र ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल बताया गया.

ये भी पढ़ेंः वैक्सीनेशन अभियान सफल बनाने में मदद करेंगे NCC और NSS के छात्र

बीना वालिया बताती हैं कि किसी कारण से वह 28 अप्रैल को वैक्सीनेशन के लिए केंद्र नहीं जा सकीं. इसके बाद दोबारा से टीकाकरण के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण संबंधी जानकारी देखी, तो पता चला कि उनका वैक्सीनेशन हो चुका है. साइड पर उन्हें टीकाकरण का न सिर्फ प्रमाणपत्र पत्र मिला, बल्कि उसमें वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मी और दूसरी डोज की तारीख भी अंकित की गई है.

बीना वालिया का कहना है कि इतनी बड़ी आपदा में भी इस तरह की गलतियां की जा रही हैं, जो कि चिंताजनक है. वैक्सीनेशन से जुड़े स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सरकार करा रही है. केंद्र पर वैक्सीनेशन के बाद मैनुअली प्रमाण पत्र दिया जाता है. यह पूरा मामला ही ऑनलाइन से जुड़ा है. संबंधित महिला अस्पताल आकर वैक्सीन लगवा सकती है.

Last Updated : Apr 30, 2021, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.