देहरादूनः राजधानी के दून महिला अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. नवजात में दो बेटे और एक बेटी शामिल हैं. डॉक्टरों के मुताबिक जच्चा और बच्चा सभी सुरक्षित हैं. हालांकि, नवजात बालिका की हालत थोड़ी नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों की टीम लगातार शिशुओं पर नजर बनाए हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिन पहले विकासनगर क्षेत्र के निथिला की रहने वाली एक महिला कांता देवी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद परिजनों ने उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया. रविवार को अस्पताल में कांता देवी को लेबर पेन होने पर डॉक्टरों ने तत्काल इमरजेंसी ऑपरेशन किया. जिसमें महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. महिला के पति दीवान दास ने बताया कि वो दिहाड़ी पर मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं, ऐसे में बच्चों की परवरिश करना उनके सामने चुनौती बन गई है. वहीं, बराल ग्रामवासी बच्चों के पिता को हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं.
दून महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. मीनाक्षी जोशी ने बताया कि कांता देवी को खून की कमी थी. रिपोर्ट के अनुसार उन बच्चों के गर्भ का समय पूरा नहीं हुआ था. बच्चे 29 सप्ताह की ही थे. उन्होंने बताया कि 37 से 40 हफ्तों से ऊपर का जन्मा बच्चा स्वस्थ माना जाता है. ऐसे में कांता देवी को लेबर पेन होने पर इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया. गर्भवती महिला को तत्काल खून भी चढ़ाया गया. सीएमएस जोशी ने बताया कि सभी बच्चे प्रीटर्म होने के साथ स्वस्थ हैं, लेकिन बच्ची की हालत थोड़ी खराब है. तीनों बच्चों को आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.