देहरादून: चौकी बिंदाल में पुलिस द्वारा एक छात्र को पीटने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने कल दोपहर कैंट थाना क्षेत्र की बिंदाल चौकी में बुलाकर 11वीं में पढ़ने वाले छात्र को अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर जमकर पीटा. साथ ही मुंह बंद रखने की धमकी भी दी गई. पीड़ित परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस मुख्यालय में डीजी कानून व्यवस्था से की है. मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है.
11 वीं का छात्र अपने परिजनों के साथ पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार से मिला. युवक ने बताया कि उन्हें पुलिस अधिकारी का फोन आया जहां उसे बिंदाल चौकी पहुंचकर कुछ जरूरी बात करने को कहा गया. इस पर छात्र ने कहा कि वो अपने पिता को साथ लेकर आएगा. इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिता को लाने की कोई जरूरत नहीं है. बस पांच मिनट बात करनी है फिर चले जाना. इसके बाद पुलिस अधिकारी ने पहुंचते ही साथी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मारपीट करने के साथ मुंह बंद रखने अन्यथा पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दी गई. मामले में डीजी कानून व्यवस्था के साथ साथ डीआईजी दून से भी परिजन मिले.
वहीं, सूत्रों के मुताबिक, ये मामला एक सीनियर पुलिस अधिकारी की बेटी से जुड़ा हुआ है. ऐसे में पुलिस ने युवक के परिजनों को चुप रहने को कहा है.
ये भी पढ़ें: लंबे समय से अनुभागों में तैनात कर्मचारियों पर CM का 'हंटर'
डीआईजी दून अरुण मोहन जोशी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एसपी सिटी श्वेता चौबे को सौंप दी है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.