ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, स्मैक बरामद

विकासनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 6.30 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

vikasnagar news
vikasnagar news
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:38 PM IST

विकासनगरः विकासनगर कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र में एक तस्कर को 6.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 18 हजार 500 रुपए भी बरामद किया है.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के लिए थाना स्तर पर चौकी प्रभारी डाकपत्थर एसआई कुंदन राम, बाजार चौकी प्रभारी एसआई अर्जुन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई और मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए क्षेत्र में रवाना किया गया. थाना स्तर से गठित पुलिस टीम द्वारा डाकपत्थर रोड नवागढ़ से गस्त के दौरान एक तस्कर को 6.30 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 18,500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ेंः गुलदार के हमले में महिला की मौत, अनाथ बच्चों ने जिलाधिकारी से मांगी मदद

वहीं, एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि अभियुक्त फरहान निवासी 28 फुटा रोड थाना विकासनगर से 6.30 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू साथ ही स्मैक बेचकर कमाए 18,500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में थाना विकासनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसे समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है. साथ ही यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

विकासनगरः विकासनगर कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र में एक तस्कर को 6.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 18 हजार 500 रुपए भी बरामद किया है.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के लिए थाना स्तर पर चौकी प्रभारी डाकपत्थर एसआई कुंदन राम, बाजार चौकी प्रभारी एसआई अर्जुन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई और मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए क्षेत्र में रवाना किया गया. थाना स्तर से गठित पुलिस टीम द्वारा डाकपत्थर रोड नवागढ़ से गस्त के दौरान एक तस्कर को 6.30 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 18,500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ेंः गुलदार के हमले में महिला की मौत, अनाथ बच्चों ने जिलाधिकारी से मांगी मदद

वहीं, एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि अभियुक्त फरहान निवासी 28 फुटा रोड थाना विकासनगर से 6.30 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू साथ ही स्मैक बेचकर कमाए 18,500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में थाना विकासनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसे समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है. साथ ही यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.