ऋषिकेश: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के गृह जनपद पौड़ी में लोग बीमार मरीजों को डोली पर ढोकर अस्पताल तक पहुंचाने को मजबूर हैं. सड़क और अस्पताल न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ के ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाएं न होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम चौरा में बीमार बुजुर्ग महिला को स्थानीय युवा डोली में कंधों पर बिठा कर घटों का पैदल सफर तय कर अस्पताल ले गए.
पढ़ें: तहसीलदार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
इन दिनों उत्तराखंड कुदरत की मार झेल रहा है. पहाड़ी जिलों में आसमान से आफत बरस रही है. राज्य में एयर एंबुलेंस से लेकर अन्य कई तरह के इंतजामात की बात हवाई साबित हो रही है.