ऋषिकेशः तीर्थनगरी में एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कल शाम को उसने जहरीला पदार्थ गटक लिया था. आनन-फानन में परिजनों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक कई दिनों से डिप्रेशन में था. वहीं, पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक बीते रोज देर शाम एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. जिसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी. आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं, इस मामले में उप निरीक्षक दिनेश चमोली ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवक का नाम शंकर है. वो चंदेश्वर नगर का रहने वाला है. यहां पर रिक्शा चलाने का काम करता था. बताया जा रहा है कि युवक डिप्रेशन में था. जिससे परेशान होकर ये खौफनाक कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. जांच की जा रही है, जांच के बाद ही घटना की असलियत सामने आएगी.