ऋषिकेश: युवा चित्रकार राजेश चंद्रा ने प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया है. राजेश चंद्रा की पेंटिंग लंदन में प्रदर्शित हुई है. पेंटिंग लंदन में प्रदर्शित होने के बाद राजेश के परिवार और मित्रों में खुशी की लहर है.
लंदन स्थिति इंटरनेशनल चाइल्ड हेल्थ ग्रुप नामक संस्था बाल संरक्षण व नवजात शिशुओं की सेहत को लेकर कार्यरत है. यह संस्था रॉयल कॉलेज ऑफ पेडियाट्रिक्स एंड चाइल्ड हेतु द्वारा चलाई जाती है. कुछ समय पहले संस्था ने एक ऑनलाइन कला प्रदर्शनी स्वस्थ बच्चे, स्वस्थ पृथ्वी का आयोजन किया. इसमें विश्व भर से कलाकारों ने बच्चों से जुड़े अहम मुद्दों पर चित्रकारी कर समाज को एक सन्देश दिया. इसी क्रम में भारत से ऋषिकेश के युवा चित्रकार राजेश की बनाई पेंटिंग कलरफुल ड्रीम्स को संस्था के पोर्टल पर प्रदर्शित किया गया.
पढ़ें- वन मंत्री की बैठक से नदारद थे पौड़ी के DFO, देहरादून किया गया अटैच
राजेश ने अपनी पेंटिंग में ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर फिरकी खिलौने बेचते एक बच्चे की तस्वीर बनाई है जो हमें ये सन्देश देती है कि जिस उम्र में बच्चे खेलते कूदते हैं शिक्षा प्राप्त करते हैं, उस उम्र में ये बच्चे किसी न किसी मजबूरी से बाल मजदूरी करते दिखाई देते हैं. यह एक सवाल खड़ा करता है एक नागरिक के रूप में हम सब की भी ये जिम्मदारी बनती है कि हम सब मिलकर इस स्थिति को सुधारें. प्रशासन से मांग करने के बजाए अगर हर एक व्यक्ति इसको इंसानियत के नाते देखे तो स्थिति बदल सकती है.
पढ़ें- उत्तराखंड में शाम 7 बजे से नाइट कर्फ्यू, शहरों में दोपहर दो बजे के बाद नहीं खुलेंगी दुकानें
राजेश की पेंटिंग के साथ उनका ये सन्देश भी लन्दन में डिस्प्ले किया गया है. उपहार स्वरूप उन्हें संस्था से कुछ धनराशि प्राप्त होगी, जिसे वे पर्यावरण संरक्षण पर लगाना चाहते हैं.