ऋषिकेशः स्वामी नारायण घाट के पास एक बच्ची का खेलते समय पैर फिसल गया. जिससे बच्ची संतुलन खो बैठी और गंगा नदी में जा गिरी. देखते ही देखते बच्ची गंगा में बह गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना पर पहुंची जल पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन बच्ची नहीं मिल पाया है.
जानकारी के मुताबिक, थाना मुनि की रेती अंतर्गत स्वामी नारायण घाट पर 5 साल की मीनाक्षी अपने दोस्तों के साथ खेलने आई थी. तभी शाम करीब 5 बजे मीनाक्षी का पैर फिसल गया और गंगा नदी में बह गई. जिसे देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए. जबकि, बाकी बच्चों में चीख पुकार मच गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी जल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः चंद सिक्कों के लिए बच्चे गंगा में लगा रहे 'मजबूरी' की छलांग, जान जोखिम में डालकर चला रहे घर
वहीं, जल पुलिस रेस्क्यू चलाया गया, लेकिन अभी तक बच्ची बरामद नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक, बच्ची के परिजन मूल रूप से मधेपुरा बिहार के रहने वाले हैं. यहां चंद्रेश्वर नगर में किराए पर रहते हैं और मजदूरी करते हैं. थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि शनिवार को फिर से बच्ची का रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा.