दौसा: राजस्थान के दौसा में रविवार से फुटबॉल का महाकुंभ (All India Football Tournament started in Dausa) शुरू हो चुका है. कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. मंत्री मुरारी लाल मीणा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मारकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इसके बाद ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शुरू हुआ. यह मैच हैदराबाद आर्मी और उत्तराखंड गढ़वाल के बीच खेला गया.
मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दौसा सहित आसपास से लोग पहुंचे थे. दौसा के मान क्लब मैदान में हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने मैच का लुत्फ उठाया. मंत्री मुरारी लाल मीणा ने मैदान के चारों तरफ चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन किया.
उद्घाटन मैच को हैदराबाद आर्मी ने जीता : मेजबान मान क्लब की ओर से आयोजित दौसा गोल्ड कप का उद्घाटन (Inaugural match won by Hyderabad Army) मुकाबला हैदराबाद आर्मी और गढ़वाल स्पोर्टिंग देहरादून के बीच खेला गया. मैच कमिश्नर राकेश कुमार ने बताया कि उद्घाटन मैच के मुख्य रेफरी परमजीत सिंह, असिस्टेंट रेफरी कमल किशोर, सचिन और फोर्थ रेफरी राजेश मल्होत्रा रहे. मैच के पहले हाफ की शुरुआत से ही हैदराबाद आर्मी का खेल में दबदबा रहा. मैच के फर्स्ट हाफ के 14वें मिनट में हैदराबाद के 7 नंबर खिलाड़ी मन्नु प्रसाद के लेफ्ट विंग से डाले गए क्रॉस पर 8 नंबर के खिलाड़ी अथुल एम का शानदार हेड गोल पोस्ट से टकराकर लौट गया.
मैच का पहला गोल हैदराबाद आर्मी की ओर से मैच के 19वें मिनट में दागा गया. जब 15 नंबर सुजय का शॉट गढ़वाल का गोलकीपर ठीक से कलेक्ट नहीं कर सका और 2 नंबर के खिलाड़ी ऋषि ने गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया. मैच के 26 वें मिनट में हैदराबाद आर्मी के 15 नंबर सुजय 9 नंबर मैडविन जोजफ और 2 नंबर ऋषि ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन करते हुए गढ़वाल के डिफेंडर्स को चकमा दिया. 2 नंबर ऋषि ने गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया. मैच के 41वें मिनट में हैदराबाद आर्मी के कैप्टन सुजय ने गढ़वाल के 3 डिफेंडर और गोलकीपर को छकाते हुए गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया और स्कोर अपनी टीम के पक्ष में 3-0 कर दिया.
पढ़ें. जयपुर को मिल सकती है अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी...वैभव गहलोत ने किया स्टेडियम का दौरा
मैच के दूसरे हाफ में गढ़वाल स्पोर्टिंग के खिलाड़ियों ने स्कोर बराबर करने के लिए पूरा दमखम लगा दिया. मैच के 56 वें मिनट में गढ़वाल के 11 नंबर आकाश ने अपनी टीम के लिए शानदार मौका बनाया. लेकिन हैदराबाद आर्मी के गोलकीपर ने शानदार बचाव से इसे विफल कर दिया. मैच के 72वें मिनट पर गढ़वाल स्पोर्टस को एक और मौका मिला. लेकिन 8 नंबर विवेक का शॉट गोल पोस्ट से टकराकर लौट गया. मैच समाप्ति से दो मिनट पहले गढ़वाल के राकेश ने लंबी दूरी से शॉट मारा, जो हैदराबाद आर्मी के गोलकीपर को छकाते हुए गोल पोस्ट में पहुंच गया. मैच का अंतिम स्कोर हैदराबाद आर्मी के पक्ष में 3-1 रहा. मान क्लब सचिव सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि उद्घाटन मैच के मैन ऑफ द मैच हैदराबाद आर्मी के कैप्टन सुजय रहे.