मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में बीते दिनों हुई बर्फबारी का लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, आपने बर्फ से बने स्नोमैन के बारे में तो सुना होगा, लेकिन मूर्तिकार इमरान हुसैन ने बर्फ को तराश कर शेर की मूर्ति तैयार की है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
इन दिनों क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के कारण स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, दूसरी ओर देश-विदेश के पर्यटक इस बर्फबारी का आनंद लेने के लिए मसूरी पहुंच रहे हैं. इसी के साथ मूर्तिकार इमरान हुसैन ने बर्फ से ही शेर बनाने का कारनामा कर दिखाया है, जो इन दिनों मसूरी सहित सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
मसूरी के धनौल्टी बाईपास अंडा खेत पर निवासी सैयद इमरान हुसैन ने बर्फ से शेर को तैयार किया है. बता दें कि सैयद इमरान हुसैन मिट्टी और सीमेंट से हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति बनाने का काम करते हैं. वहीं, इस बार इन्होंने भीषण ठंड के बावजूद 6 से 7 घंटे की मेहनत के बाद करीब 6 फीट लंबे शेर की कलाकृति बनाई है, जो स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. लोग इमरान और बर्फ से बने शेर के साथ जमकर सेल्फी ले रहे हैं. वहीं, बर्फबारी से बनाई गई शेर की कलाकृति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है मौसम, ऐसा रहेगा मिजाज
कलाकार सैयद इमरान ने बताया कि वो पहले से ही भगवान की मूर्ति बनाते आ रहे हैं. मसूरी में सभी धर्मों के लोग मिल-जुल कर रहते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए लोगों को धर्मों में बांटने की कोशिश करते हैं.
देश-विदेश से आए पर्यटकों ने बताया कि शेर की कलाकृति बेमिसाल है. तस्वीर देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे संगमरमर से तराश कर आकृति को बनाया गया हो. इमरान हुसैन पहले भी कई बार अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं. सरकार द्वारा इमरान जैसे अन्य कलाकारों को उबरने के लिए मदद करनी चाहिए जिससे उनके हुनर को देश-विदेश में पहचान मिल सके.