ऋषिकेश: हरिद्वार से ऋषिकेश आ रही रुई से भरी एक ट्रक में अचानक आग लगी गई. जिस कारण ट्रक में रखी सारी रुई जलकर खाक हो गई साथ ही ट्रक को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इस दौरान चालक ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अग्निशमन अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि राजमार्ग 58 पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर बेल्डिंग कार्य चल रहा है. जहां से निकली चिंगारी की वजह से ट्रक में रखी रुई में आग लग गई.
थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर हरिद्वार बहादराबाद से ऋषिकेश की ओर आ रहे रुई से भरे ट्रक में मोतीचूर फाटक के पास अचानक आग लग गई. जिससे ट्रक में रखी कई कुंतल रुई जलकर खाक हो गई. वहीं आग इतनी भीषण थी की ट्रक चालक ने भी ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़ें- मंडी व्यापारियों ने PM केयर्स फंड और CM राहत कोष में जमा किए ₹2 लाख 25 हजार
वहीं अग्निशमन अधिकारी हरीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आग लगने से किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है. हालांकि ट्रक में रखी रुई जलकर खाक हो गई एवं ट्रक की बॉडी का कुछ भाग जल गया है. उन्होंने संभावना जताया कि राजमार्ग 58 पर चल रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर कार्य के अंतर्गत बेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी है.