देहरादूनः बदलते दौर के साथ पिछले तीन दशकों में देहरादून की सूरत 90 के दशक से आज बिल्कुल जुदा नजर आती है लेकिन विकास के दौर में आज भी लोग 90 के दशक वाली देहरादून की तस्वीर को सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब पसंद कर रहे हैं. जहां सोशल मीडिया पर देहरादून के घंटाघर से जाने वाले चकराता रोड के मुख्य मार्ग की तस्वीर सुकून भरे अंदाज में देख खूब ट्रोल हो रही हैं.
पिछले तीन दशकों में देहरादून की तस्वीर भले ही सुविधाओं से भरे विकास के पहिये में दौड़ रही है, लेकिन आज सड़कों पर बेइंतहा वाहनों के बोझ के साथ बढ़ती जनसंख्या को देख लोग 1990 के दशक वाला देहरादून याद कर रहे हैं. वे इन तस्वीरों को नए सोशल मीडिया में देख सराहना करते हुए हैरानी भरी निगाहों देख रहे हैं.
ईटीवी भारत ने जाना उन स्थानों का हाल
सोशल मीडिया में खूब ट्रोल हो रहीं नब्बे दशक वाली इन स्थानों की तस्वीरों को आज के समय से तुलना कर ईटीवी भारत ने उन सभी स्थानों में जाकर वर्तमान हाल जाना, जो 90 के दशक में बिल्कुल अलग नजर आते थे. इतना ही नहीं इन जगहों में व्यापार करने वाले लोगों से जानने का प्रयास किया कि उस दौर से अब तक का समय में क्या परिवर्तन है, क्या बदला, कितना सुधार और कितनी राहत मिली.
घंटाघर
सबसे पहले 90 के दशक में दिखने वाले वीडियो की बात करें तो इसकी तस्वीरों में घंटाघर का चकराता रोड मुख्य द्वार नजर आता है. जहां उस जमाने से लेकर वर्तमान समय तक देश दुनिया में अपनी बड़ी पहचान बना चुका "कुमार मिष्ठान भंडार" मौजूद था.
इस मशहूर मिष्ठान के नाम से ही घंटाघर के आसपास की पहचान थी. समय के साथ इस नामी व्यापारिक प्रतिष्ठान को समय की जरूरत के अनुसार सड़क पर आने के कारण 2008 में पूरी तरह ध्वस्त कर हटाया गया.
आज यह प्रतिष्ठान घंटाघर से थोड़े आगे एक बड़े कांपलेक्स में भव्य रूप में नजर आता है. इस नामी मिष्ठान प्रतिष्ठान के संचालक रमेश कुमार बताते हैं कि उनकी चौथी पीढ़ी आज उनका कारोबार संभाल रही है जबकि पहली पीढ़ी में उनके पिता आजादी से पहले पाकिस्तान में इसी नाम से मिष्ठान भंडार चलाते थे.
भारत पाकिस्तान अलग होने के बाद 1950 में वह देहरादून पहुंचे तब से आज तक यह प्रतिष्ठान हर एक ग्राहकों की जुबान पर टिका हुआ है.
देहरादून में एक पीढ़ी ने 90 के दशक वाले शहर के घंटाघर से जाने वाले मुख्य मार्ग चकराता रोड की वह सूरत प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखी जिसमें सिंगल लेन वाली सड़क में छोटे बड़े वाहनों के चलने के बावजूद लोग पैदल चलने वाले को प्राथमिकता देते थे
वर्तमान की सूरत 90 के दशक से बिल्कुल जुदा है. अब यह घंटाघर की चकराता रोड वर्ष 2008 में चौड़ी होकर डबल लेन की हो चुकी है उसके बावजूद पैदल चलने वालों के लिए जगह नहीं है. घंटाघर के बॉटल नेक के दायरे में आने वाली दर्जनों दुकानें कुमार स्वीट शॉप से लेकर कनॉट प्लेस से पहले तक टूट चुकी हैं.
उसके बाद भी आज दिनों दिन बढ़ने वाली जनसंख्या वृद्धि के कारण लोगों को राहत नहीं मिल रही है. 90 के दशक वाली संकरी रोड को चौड़ा तो कर दिया गया, लेकिन सरकारी मशीनरी द्वारा व्यवस्थित तरीके से विकास न होने के कारण लोग क्या बोलते हैं जरा सुनिए.
90 के दशक वाले दूसरा वीडियो चकराता रोड के प्रभात सिनेमा टॉकीज और कृष्णा पैलेस सिनेमा के सामने तंग सड़क का नजारा है. जहां उस जमाने में दोनों सिनेमाघरों में इस बात की होड़ लगी रहती थी कि कौन बड़ी हिट्स फिल्म का संचालन करता है.
आमने-सामने बने इन सिनेमाघरों के आसपास पर्याप्त जगह न होने के कारण भी दर्शकों में फिल्म देखने के लिए वह जबरदस्त उत्साह रहता था कि लोग कीमत से ज्यादा रकम चुका कर सिनेमा देखना चाहते थे, लेकिन आज यह दोनों सिनेमाघर दर्शकों की भारी कमी के चलते हैं दम तोड़ते नजर आ रहे हैं.
वर्तमान में दोनों सिनेमा की तरफ डबल लेन की रोड पर सरपट वाहन दौड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी के भाई गंगा आरती में हुए शामिल, बोले- तीर्थनगरी से बेहतर आध्यात्मिक स्थान कोई नहीं
प्रभात सिनेमा टॉकीज आज भी अपनी पुरानी याद को ताजा रख आम लोगों के लिए बदस्तूर मनोरंजन का साधन बना हुआ है, लेकिन किसी जमाने में सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों के लिए धमाल मचाने वाला सड़क के दूसरे हिस्से में स्थित "कृष्णा पैलेस टॉकीज" मल्टीप्लेक्स के जमाने में दम तोड़ चुका है. आधुनिक दौर से कदमताल न मिलाने के चलते आज कृष्णा पैलेस सिनेमाघर भवन को ध्वस्त किया जा रहा है.
90 के दशक वाले तीसरे वीडियो में उस स्थान के चकराता रोड का नजर आता है जहां 1950 के दशक से हरियाणा हैंडलूम जैसी कई पुरानी दुकानें नजर आती हैं. उस दौर में इस स्थान में व्यवसाय करने वालों को सड़क वक्री होने के चलते व्यापारिक दृष्टि से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.
इस स्थान के व्यापारियों की मानें तो उस समय इस मार्केट में खरीदारी करना बड़े घरानों के लोगों के लिए छोटा माना जाता था. ऐसे में इस स्थान के व्यापारी सिर्फ प्रेम नगर से आने वाले कुछ खरीदारों के भरोसे अपनी दुकानदारी चलाते थे लेकिन व्यापारियों के मुताबिक आज वर्तमान में हालत पहले से बिल्कुल जुदा हैं.
बड़ी-बड़ी रोड चौड़ी होने के कारण आज राजपुर रोड से लेकर अन्य बड़े रिहायशी इलाकों के ग्राहक उनकी नए रंग रूप में निखरने वाली दुकानों में खरीदारी के लिए आते हैं.