मसूरी: लॉकडाउन के दौरान आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है. आवारा कुत्ते, बंदर और लंगूर को तो घायल कर ही रहे हैं पर अब इंसानों को भी काटना शुरू कर दिया है. रविवार को आवारा कुत्तों ने एक नौ साल के बच्चे पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने बमुश्किल बच्चे की जान बचाई और तत्काल मसूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
दरअसल, रविवार की दोपहर में बच्चा अपनी मां के साथ बाजार गया था. बाजार से लौटते वक्त मां आगे निकल गई और बच्चा पीछे रह गया. इस दौरान बारह कैंची रोड पर 9 कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों रोष है. उनका कहना है कि बारह कैंची रोड पर आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ है. उन्होंने प्रशासन से इसको लेकर ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है.
पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 51, देश में 872 मौतें
इस मामले पर मसूरी व्यापार मंडल महामंत्री जगजीत कुकरेजा का कहना है कि व्यापार मंडल द्वारा आवारा कुत्तों को लगातार खाना दिया जा रहा है. जिससे वह भूख से परेशान न हों लेकिन फिर भी कुत्ते खतरनाक हो गये हैं. ऐसे में उन्होंने भी प्रशासन से कुत्तों को लेकर कोई ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.