देहरादून: नगर निगम देहरादून ने पिछले साल 6 नंबर पुलिया पर स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाया था. इसी की तर्ज पर अब नगर निगम शहर में 9 जगहों पर स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाने की योजना बना रहा है. इसके लिए निगम ने 9 जगहों पर जमीन को चिन्हित कर लिया है. बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों की सहमति के बाद स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाने के लिए मुहर लगा दी जाएगी.
देहरादून में बनेंगे 9 नए वेंडिंग जोन. बता दें, 6 नंबर पुलिया पर अव्यवस्थित सब्जियों की ठेलियां लग रही थीं, जिस कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती थी. लेकिन साल 2019 में नगर निगम की ओर से 6 नंबर पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाया गया. सभी सब्जियां और फल के ठेलियों को वेंडिंग जोन में खड़े करने के लिए कहा गया था. जिसके बाद वहां पर सभी ठेलियां व्यवस्थित हो गई हैं. वहीं, अब निगम प्रशासन नगर निगम क्षेत्र में 9 जगह जैसे सहारनपुर चौक, एलआईसी बिल्डिंग, लाल पुल, मच्छी बाजार सहित कई जगहों पर स्मार्ट वेडिंग जोन बनाने की तैयारी कर रहा है.नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम की ओर से एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट वेंडिंग जोन 6 नंबर पुलिया पर बनाया गया था. इसका कार्य काफी संतोषजनक रहा, जिस एजेंसी ने वेंडिंग जोन बनाए वही मेंटेनेंस भी कर रही है. नगर निगम क्षेत्र में 8 वेंडिंग जोन काम कर रहे हैं, लेकिन इनकी स्थिति स्मार्ट वेंडिंग जोन की तरह नहीं है.
पढ़ें-इस बार नहीं होगा परंपरागत कांवड़ मेला, राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गंगाजल देने जाएगी उत्तराखंड सरकार
उन्होंने कहा कि पुराने वेंडिग जोन में सुधार करके 9 जगहों पर नए स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे. नए वेंडिंग जोन के लिए संबंधित विभाग ने 9 जगह चिन्हित कर ली हैं. अब इसके लिए एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें पीडब्ल्यूडी, पुलिस विभाग, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और वेंडिंग एसोसिएशन के लोग शामिल होंगे. बैठक में एक सहमति बनाकर प्रस्ताव रखा जाएगा, उसके बाद ही अंतिम मुहर लगेगी.