देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. एक तरफ प्रदेश वापस आने वाले प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसके साथ ही बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोग भी कोरोना वायरस के शिकार बनते जा रहे हैं.
सोमवार को देहरादून में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. जानकारी के मुताबिक 3 मरीज देहरादून के एक निजी अस्पताल में मिले हैं, जो किसी दूसरी बीमारी का इलाज कराने आए थे.
ये भी पढ़ें: ETV BHARAT से बोले स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, डीएम देहरादून के आदेश के बाद काम पर लौटेंगे अधिकारी
इसके साथ ही देहरादून में प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाली महिला डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. यही नहीं देहरादून मंडी के 2 आढ़तियों के साथ 3 अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं. उत्तराखंड में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 958 हो गई है. जिसमें 222 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं.