हरिद्वार: कांग्रेस और बसपा के साथ अन्य दलों को तगड़ा झटका देते हुए भारतीय जनता पार्टी पहली बार हरिद्वार जिले में अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने जा रही है. हरिद्वार पंचायत चुनाव में मैजिक चलाने के बाद अब बीजेपी पंचायत चुनाव जीतकर आए पंचायत प्रतिनिधियों को भाजपा में शामिल करवा रही है. आज निर्वाचित 9 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ली.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि बीजेपी जिला पंचायत के बाद ब्लॉक में अपना बोर्ड बनाने जा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ऐसा पहली बार होगा की आजादी के बाद से हरिद्वार जनपद में बीजेपी पंचायत चुनाव में अपना पूर्ण बहुमत के साथ बोर्ड बनाएगी.
पढे़ं- हरिद्वार पंचायत चुनाव में BJP बनी बाहुबली, गांवों में मोदी मैजिक से 2024 की राह हुई आसान
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में खानपुर ब्लॉक के निर्वाचित 9 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपना समर्थन बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी को दिया. जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में समर्थन पत्र क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दिया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हरिद्वार में 44 जिला पंचायत सदस्यों में से 36 जिला पंचायत सदस्य बीजेपी के पास हैं. जिससे बीजेपी अपना बोर्ड बनाएगी. इसके अतिरिक्त 6 ब्लॉक में भी बीजेपी को उम्मीद है कि वहां पर भी बीजेपी का ही बोर्ड बनेगा.